HAPPY BIRTHDAY: टी-20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलने वाला दुनिया का अकेला क्रिकेटर

Updated: Fri, Feb 01 2019 17:05 IST
Twitter

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक शोएब मलिक आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। मलिक एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ एक प्रभावशाली स्पिनर भी हैं। मलिक का जन्म 1 फरवरी साल 1982 को  पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ हैं। आइये आज जानते है शोएब मलिक से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन

शोएब मलिक के नाम पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड हैं। मलिक ने पाकिस्तान के तरफ से अभी तक 107 मैच खेले हैं जिसकी 100 पारियों में 31.11 की औसत से कुल 2178 रन बनाए हैं। 

 

यह कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर

शोएब मलिक 2 जुलाई साल 2018 को 100 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले वर्ल्ड के पहले पुरुष क्रिकेटर बनें। 

 

बतौर गेंदबाज किया अपना डेब्यू

शोएब मलिक भले आज वर्ल्ड क्रिकेट के नामी बल्लेबाजों में जाते है लेकिन उन्होंने अपने वनडे और टेस्ट दोनों  डेब्यू  बतौर स्पिन गेंदबाज ही किया हैं। मालिक ने साल 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह के मैदान पर अपना वनडे तथा साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ मुल्तान के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया हैं।

 

अनोखा कीर्तिमान

शोएब मालिक का नाम वर्ल्ड क्रिकेट के उन गिने चुने क्रिकेट खिलाड़ियों में आता है जिन्होंने अपनी टीम के लिए 1 से लेकर 10 तक सभी पायदान पर बल्लेबाजी की हैं। मलिक के नाम ये कारनामा साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर , श्रीलंका के हसन तिलकरत्ने  तथा पाकिस्तान के अन्य ऑलराउंडर अब्दुल रज्ज़ाक ने किया हैं।

 

विवादों में रहे

साल 2001 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मालिक पर अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए आरोप लगाया। साल 2004 में आईसीसी ने उनके गेंदबाजी पर सवाल उठाए लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी करने के लिए हरी झंडी दे दी। मालिक पर साल 2010 में अपनें टीम के कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ झगड़ें के कारण 1 साल का बैन लगा लेकिन दो महीनें बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  यह बैन हटा दिया

क्रिकेट के मैदान के बाहर मालिक भी एक बड़ी विवाद का हिस्सा रहें। जिस साल शोएब मलिक ने इंटरनेशनल टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ शादी करने का एलान किया, उसी दौरान हैदराबाद की एक लड़की आएशा सिद्दीकी ने मीडिया में यह खुलासा किया कि मालिक ने उनके साथ मोबाइल पर ही शादी का कबूलनामा पढ़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें