धोनी की टीम CSK को विजेता बनानें वाले शेन वॉटसन के बारे में जानिए रोचक बातें

Updated: Sun, Jun 17 2018 13:06 IST
Twitter

वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर में से एक रहे ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 

देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

दुनिया का  एकमात्र क्रिकेटर- शेन वाटसन के नाम क्रिकेट जगत का एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। वाटसन दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में लगातार 4 दफा ''मैन  ऑफ़ दी मैच'' का अवार्ड  जीता है और साथ ही दुनिया के ऐसे एकमात्र क्रिकेटर हैं जिसने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में '' 'आईसीसी  प्लेयर ऑफ दी ईयर '' का अवार्ड जीतने का कारनामा कर दिखाया है।

पहले मैच में ही बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - वाटसन को साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला और उस मैच में वाटसन ने बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए शतक लगाया जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।     

 

ये भारतीय डिश बन गयी उनकी फेवरेट - साल 2008 में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आयी  तब वाटसन ने एक होटल में 'मटन रोगन जोश' खाया जिसके बाद से वाटसन का फेवरेट डिश बन गया और अब वाटसन जब भी भारत आते हैं तो खाने में सबसे पहले 'मटन रोगन जोश' ही आर्डर करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वोत्तम ऑलराउंडर - वैसे तो ऑस्ट्रेलिया में बहुत से वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हुए हैं मगर वाटसन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में सबसे कामयाब ऑलराउंडर साबित हुए। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र ऑलराउंडर हैं जिसने वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट मैच में 1000 से ज़्यादा रन और साथ ही 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।

 

छोटे से दर्द को बना दिया था हार्ट अटैक - साल  2008  में जब वाटसन भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया आए तब एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके सीने में तेज दर्द होने लगा और वाटसन को लगा की  उन्हें हार्ट अटैक आया है। बाद में डॉक्टर्स ने बताया की पेट में गैस होने जाने के वजह से उन्हें दर्द हो रहा था।

सीएसके को बनाया चैंपियन: आईपीएल 2018 में शेन वॉटसन ने सीएसके की टीम के लिए कमाल का परफॉर्मेंस कर हर किसी को चकित कर दिया। सीएसके लिए आईपीएल 2018 में शेन वॉटसन ने 2 शतक जमाए और साथ ही फाइनल में शतक जमाकर धोनी की टीम को विजेता बनानें में अहम भूमिका अदा करी थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें