Happy Birthday ग्रीम स्मिथ,टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाला कप्तान

Updated: Fri, Feb 01 2019 14:39 IST
Graeme-Smith (© CRICKETNMORE)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक ग्रीम स्मिथ आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्मिथ का जन्म 1 फरवरी साल 1981 को साउथ अफ्रीका के जोहन्सबर्ग में हुआ हैं। आइये इनके जन्मदिन के मौके पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

सबसे युवा कप्तान

ग्रीम स्मिथ जब 22 साल 82 दिन के थे और जब उन्होंने बस 8 टेस्ट मैच खेले थे तब स्मिथ को साउथ अफ्रीका की कप्तानी सौंपी गई। तब स्मिथ साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले सबसे युवा तथा पूरे वर्ल्ड में चौथे सबसे युवा कप्तान बनें।

 

यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इनके नाम

ग्रीम स्मिथ के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। स्मिथ ने साल 2003 में साउथ अफ्रीका की टीम की कमान संभाली , तब से लेकर अपने संन्यास लेने तक स्मिथ ने 109 टेस्ट मैचों में  कप्तानी की । इस दौरान साउथ अफ्रीका को 53 मैचों में जीत मिली, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 

 

एक ही टीम के खिलाफ उसी मैदान पर डेब्यू और रिटायरमेंट

साल 2002 में स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन के मैदान पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। साल 2014 में उन्होंने केपटाउन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा।

 

आईपीएल की पहली विजेता टीम के सदस्य-

साल 2008 में  जब राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल की पहली चैंपियन बनी तब स्मिथ उस टीम से बतौर ओपनर खेला करते थे।

 

पहले विकेट के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी

ग्रीम स्मिथ के नाम अपने साथी खिलाड़ी नील मैकेंजी के साथ मिलकर टेस्ट मैचों में पहले विकेट लिए 415 रनों की साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने यह कारनामा साल 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में किया हैं।

 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक

स्मिथ के नाम बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट जीत में शतक जमाने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम का कप्तान रहते हुए 15 शतक जड़े, जो वर्ल्ड के किसी टीम के कप्तान के मुकाबलें ज्यादा हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें