Aiden Markram ने फील्डिंग में रचा इतिहास,एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले SA फील्डर बने
India vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने भारत के खिलाफ गुवाहटी में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और कई बेहतरीन कैच लपके।
भारत की दूसरी पारी में कप्तान ऋषभ पंत का कैच पकड़कर उन्होंने इतिहास रच दिया। वह बतौर साउथ अफ्रीकी फील्डर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दोनों पारियों को मिलाकर यह उनका सातवां कैच था।
उनसे पहले बर्ट वोग्लर, ब्रूस मिचेल,जैक कैलिस,ग्रीम स्मिथ और डेविड बेडिंघम ने साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में 6 कैच पकड़ने का कारनामा किया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट इतिहस में एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड अंजिक्य रहाणे के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गाले में खेले गए टेस्ट में 8 कैच लपके थे।
इसके अलावा मार्करम पहले फील्डर बन गए हैं, जिन्होंने भारत में एक टेस्ट मैच में 7 कैच पकड़े हैं।