पढ़ाई का शौकीन क्रिकेटर जो अब एक प्रधानमंत्री से नाम में समानता के लिए मशहूर हो रहा है  

Updated: Mon, Nov 18 2024 09:00 IST
Image Source: Twitter

John Turner England Cricket Team: वेस्टइंडीज के विरुद्ध 31 अक्टूबर 2024 के पहले वनडे इंटरनेशनल में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू करने वालों में एक नाम युवा तेज जॉन टर्नर भी था। सबसे पहले तो इस गेंदबाज के बारे में कुछ ख़ास बातें :

* अभी 3 महीने पहले ही तो अपना यूनिवर्सिटी फ़ाइनल इम्तिहान दिया था। 

* इस समय इकोनॉमिस्ट हैं। 

* स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के जाने के बाद इंग्लैंड लगातार नए युवा गेंदबाज को मौका दे रहा है और ये उस कड़ी में एक ख़ास नाम है। 

* हैम्पशायर के लिए सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच के बाद इंटरनेशनल डेब्यू। 

* मूलतः दक्षिण अफ्रीका से और वहीं क्रिकेट सीखा।उस हिल्टन कॉलेज के स्टूडेंट जिसे वहां देश की एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री कहते हैं (माइक प्रॉक्टर और लुंगी एनगिडी भी यहां स्टूडेंट थे)।

* मां इंग्लिश इसलिए ब्रिटिश पासपोर्ट मिल गया और 2021 में इंग्लैंड आ गए। 

* एक्सेटर यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की डिग्री के लिए पढ़ाई और साथ में क्रिकेट। 

* पढ़ने और डिग्री लेने का इतना शौक कि अगस्त में, फाइनल इम्तिहान थे पर क्रिकेट न छोड़ा। बर्मिंघम में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए एक मैच खत्म करने के बाद, वहीं से कार से सीधे एक्सेटर रवाना। रात 2.30 बजे पहुंचे, सुबह 9.30 बजे इम्तिहान और वहीं से कार से अगले दिन के मैच के लिए नॉटिंघम रवाना। 

* अभी भी मास्टर्स की पढ़ाई शुरू कर दी है। 

इन सब के अतिरिक्त एक ख़ास बात और भी है जिसके लिए यहां टर्नर की चर्चा कर रहे हैं। पूरा नाम जॉन टर्नर और यही कनाडा के एक प्राइम मिनिस्टर का भी नाम था। जब ये बात सामने आई तो एकदम से कहा गया कि किसी पीएम के साथ अपना नाम साझा करने वाले वह पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। जॉन टर्नर 1984 में 79 दिनों तक पीएम रहे थे। अब बहरहाल ऐसे और भी नाम सामने आए हैं। देखिए :

* रॉबर्ट पील (Robert Peel)- इस नाम के क्रिकेटर ने इंग्लैंड के लिए 20 टेस्ट खेले। एक बार एक टेस्ट खेलने आए तो नशे में धुत थे। कप्तान ने पहले तो उनके नहाने का इंतजाम कराया और बाद में पील ने टेस्ट जीतने वाली गेंदबाजी की। ये वही हैं जिनके नाम के साथ एक काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान पिच पर पेशाब करने की एक स्टोरी बड़ी मशहूर है। इस नाम के पीएम थे यूके के 1834-35 और 1841-46 में। उन्होंने ही वहां मेट्रोपॉलिटन पुलिस बनाई। ये भी कहते हैं कि एक पुलिस ऑफिसर के लिए उन्होंने 'बॉबी (Bobby)' शब्द का इस्तेमाल किया और ये नाम आज तक इस्तेमाल हो रहा है। 

* यासिर अराफात (Yasser/Yasir Arafat)- पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट के इंटरनेशनल क्रिकेटर पर उस दौर में अन्य दूसरे ऑलराउंडर से तुलना में पीछे रह गए। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खूब मशहूर हुए। इस सीमर ने एक बार, एक घरेलू मैच में 6 गेंद में 5 विकेट लिए। राजनीति में देखें तो फिलिस्तीन के पहले प्रेसिडेंट थे इस नाम से। 

और कुछ मिलते-जुलते नाम : 

* डेविड लॉयड और डेविड लॉयड जॉर्ज (David Lloyd -David Lloyd George) : डेविड लॉयड इंग्लैंड के लिए टेस्ट और वनडे खेले । बाद में अंपायर और कमेंटेटर बन गए। जॉर्ज 1916 से 1922 तक ब्रिटिश पीएम रहे। 

*  रॉबर्ट जॉन कैनेडी/रॉबर्ट फ्रांसिस कैनेडी (Robert John Kennedy/Robert Francis Kennedy) पर दोनों रॉबर्ट कैनेडी के नाम से ही मशहूर थे : न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट और वनडे खेले पर कुछ ख़ास हासिल नहीं किया और उनके बारे में लिखा जाता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर के खिलाड़ी नहीं थे। संयोग से इस नाम वाले पॉलिटीशियन को भी कामयाबी नहीं मिली। 1968 में अमेरिका में प्रेसीडेंट के चुनाव की रेस में थे पर उनकी हत्या हो गई। और देखिए- क्रिकेटर रॉबर्ट कैनेडी को 'सीनेटर' का निकनेम मिला था। 

*पीवी/एमवी नरसिम्हाराव (PV Narasimha Rao/MV Narasimha Rao) : पीवी भारत के पीएम थे 1991 से 1996  तक और एमवी ने 1978 और 1979 में कुल 4 टेस्ट खेले। एमवी भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर थे जिन्हें यूके में एमबीई (MBE) से सम्मानित किया गया। बाद में कोच बने और वीवीएस लक्ष्मण, मिताली राज एवं हनुमा विहारी जैसे उन्हीं की एकेडमी के ट्रेनी थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस लिस्ट में मोहम्मद अली (मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेटर) का नाम भी जोड़ सकते हैं क्योंकि ये मोहम्मद अली जिन्ना (पाकिस्तान के पहले पीएम) से मिलता-जुलता है। इसी तरह से पाकिस्तान के लिए एक मोहम्मद इमरान खान भी खेले और उनका नाम क्रिकेटर-पीएम इमरान खान से मिलता-जुलता है। ऐसे और भी नाम हैं और ये लिस्ट आगे और लंबी होती रहेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें