IND vs SA: भारत ने बनाए 601 रन, दूसरे दिन बने 8 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने जड़ा दोहरा शतक

Updated: Fri, Oct 11 2019 19:20 IST
IANS

कप्तान विराट कोहली (नाबाद 254 रन) की रिकार्डतोड़ पारी, रवींद्र जडेजा के आक्रामक अंदाज के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित की। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग सी लग रही महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) की पिच हालांकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रास नहीं आई। मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 36 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं। वह अभी भारत से 565 रन पीछे है।

दूसरे दिन के खेल के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं इनके बारे में।

सबसे तेज 21000 इंटरनेशनल रन

कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 21,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा(396 मैच), भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (418 मैच) को पीछे छोड़ते हुए कारनामा 392 मैचों में पूरा किया है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतक

विराट कोहली ने बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली कब नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक हो गए है। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 6-6 दोहरे शतक जड़े हैं। 

 

डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलें कोहली

कोहली ने दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150 रन या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 बार 150 रन या उससे ज़्यादा का स्कोर बनाया है तो वहीं कोहली ने यह कारनामा आज 9वीं बार किया।

केशव महाराज इस लिस्ट में हुए शामिल 
केशव महाराज अब साउथ अफ्रीका के तरफ से टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले पाँचवें स्पिनर बन गए है। उन्होंने यह कारनामा 27 मैचों में किया है।

विराट कोहली ने सुनील गावस्कर को पछाड़ा 

विराट कोहली ने पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़ते हुए बतौर कप्तान भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सुनील गावस्कर ने भारत में बतौर कप्तान 2426 रन बनाए है।

कोहली ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी

कोहली ने आज बतौर कप्तान 19वां टेस्ट शतक जमाया। ऐसे करते ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली जिन्होंने अपने टेस्ट कप्तानी करियर में कुल 19 शतक जमाये है। वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में पहले पायदान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ शामिल है जिनके नाम बतौर टेस्ट कप्तान 25 शतक दर्ज है।

ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने

कोहली बतौर कप्तान 50वें टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कूक तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने किया है।

26 टेस्ट शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज अपने करियर का 26वां शतक लगाते ही सबसे तेज 26 शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया। गावस्कर ने जहां ये कारनामा 144 मैचों में किया है तो वहीं कोहली ने 138 मैचों में ही अपने 26 शतक पूरे कर लिए है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर डॉन ब्रैडमैन है जिन्होंने ये कारनामा महज 69 मैचों में किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें