रोहित शर्मा के वो 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो उन्हें बनाते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट का 'हिटमैन'

Updated: Sat, Dec 26 2020 14:24 IST
रोहित शर्मा के वो 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड लिस्ट - Twitter

अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने जून 2007 मे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट मे डेब्यू किया था। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास वर्ल्ड रिकॉर्ड। 

1. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित ने 264 रन बनाए थे। 173 गेंदों में खेली गई इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे। 


2. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। रोहित ने इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े थे।


3. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

एक टेस्ट में रोहित ने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं। 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 13 छक्के जड़े थे।


4. सबसे ज्यादा 150+ स्कोर

रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। हिटमैन अब तक 8 बार यह कारनामा कर चुके हैं। 


5. साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। रोहित ने साल 2019 में टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट को मिलाकर 77 छक्के जड़े थे।


6. बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक

वनडे में बतौर ओपनर एक साल मे सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा ने लगाए हैं। उन्होंने 2019 में 10 शतक जड़े थे, जिसमें सिर्फ पांच उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान ही बनाए थे। 


7. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक

रोहित शर्मा ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे 4 शतक जड़े हैं। उनके बाद 3 शतक के साथ न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज कॉलिन मुनरो दूसरे नंबर पर हैं। 


8. टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। रोहित ने अब तक इस फॉर्मेट में खेले गए 108 मैचों मे 127 छक्के जड़े हैं। 


9. सबसे तेज 400 इंटरनेशनल छक्के

टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट को मिलकर सबसे तेज 400 छक्के रोहित ने जड़े हैं। उन्होंने अपने 354वें इंटरनेशनल मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया। 


10. सबसे ज्यादा दोहरे शतक

रोहित ने वनडे में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 और श्रीलंका के खिलाफ 264 और 208 रन की पारी खेली है। 


Saurabh Kumar Sharma

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें