NZ vs PAK: टी-20 इंटरनेशनल में 99 का स्कोर बनाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज, 3 खिलाड़ी इंग्लैंड के

Updated: Sun, Dec 20 2020 16:04 IST
NZ vs PAK- 2nd T20I

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेड्डन के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा न्यूजीलैंड की टीम ने 4 दें शेष रहते 19.2 ओवरों में ही कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से टीम के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हाफीज ने सबसे ज्यादा 99 रनों की पारी खेली और वो इस स्कोर पर नाबाद रहे थे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके तथा 5 छक्के लगाने का कारनामा किया। 

यह इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले में चौथा ऐसा मौका है जब कोई बल्लेबाज 99 के स्कोर पर आउट हो गया है या फिर नाबाद रहा हो। हाफिज के अलावा तीन और बल्लेबाज भी है जिन्होंने अपनी  टी-20 पारी को 99 के नीजी स्कोर पर खत्म किया है।

एलेक्स हेल्स- सबसे पहले इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में 99 रनों पर आउट हो गए थे और वो अपने शतक से महज एक रन दूर रह गए। 

ल्यूक राइट- दूसरे स्थान पर भी इंग्लैंड का ही खिलाड़ी मौजूद है। एक समय में इंग्लैंड के टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले ल्यूक राइट ने साल 2012 में खेले गए टी-20 मैच में 99 के स्कोर पर नाबाद रह गए थे। यह मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया था। 

डेविड मलान- तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के बाएं हाथ के ओपनर तथा वर्तमान में टी-20 रैंकिंग के पहले स्थान के बल्लेबाज डेविड मलान ने साल 2020 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी। ओवर खत्म हो जाने के कारण मलान अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें