IND vs SA: अश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट के तीसरे दिन बने ये 5 महारिकॉर्ड

Updated: Fri, Oct 04 2019 23:42 IST
Twitter

डीन एल्गर (160) और क्विंटन डी कॉक (111) ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के संघर्ष को जिंदा रखा था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी सत्र में एक बार फिर भारत को मैच में वापस ला दिया। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी। मेहमान टीम अभी भी भारत से 117 रन पीछे है।

तीसरे दिन के खेल के दौरान कुछ खास रिकॉर्ड्स भी बने,आइए जानते हैं उनके बारे में। 

रविंद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट इतिहास में बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज सबसे तेज 200 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। जडेजा ने यह कारनामा 44 मैचों में किया है। इससे पहले यह श्रीलंका के स्पिनर रिकॉर्ड रंगना हेराथ के नाम था जिन्होंने 47 मैचों में इस आंकड़े को हासिल किया था।

 

9 साल बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का शतक

साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ 160 रनों की पारी खेली। यह 9 सालों में पहला मौका है जब किसी अफ्रीकी बल्लेबाज ने भारतीय जमीन पर टेस्ट मैचों में शतक लगाया है। इससे पहले हाशिम अमला ने साल 2010 में शतक जड़ा था।

डीन एल्गर के नाम अनोखा रिकॉर्ड

डीन एल्गर अपने टेस्ट करियर के शुरुआती दो मैचों में जीरो पर ऑउट होने के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंम्बर पर पहुँच गए है। एल्गर ने जहां 12 शतक लगाए है तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच  के नाम 20 शतक जमाने का रिकॉर्ड है।

 

जडेजा के नाम यह रिकॉर्ड 

जडेजा भारत के तरफ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है। उन्होंने यह कारनामा 44  मैचों में किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था जिन्होंने 46 मैचों में 200 विकेट हासिल किए थे। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 37 टेस्ट मैच में ये मुकाम हासिल किया था। 

अश्विन ने किया ये कारनामा

रविचंद्रन अश्विन अब तक इस पारी में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 27वीं बार ये कारनामा किया है। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें