SA vs IND ODI: टीम इंडिया के  3 खिलाड़ी जिनकी यह आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है

Updated: Wed, Jan 12 2022 12:43 IST
SA vs IND 3 Indian Players For Whom This Could Be The Last ODI Series (Image Source: Twitter)

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर के रूप में भारतीय टीम में कुछ नहीं चेहरे शामिल हैं,जिन्होंने घरेलू सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो ये वनडे सीरीज इनकी आखिरी सीरीज हो सकती है। 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज उनकी आखिरी सीरीज हो सकती है। इसकी एक प्रमुख वजह कि 36 वर्षीय धवन बतौर ओपनर हीं खेलते हैं, उनकी जगह लेने ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों ने दावेदारी पेश की है। इसके अलावा केएल राहुल भी इस लिस्ट में हैं।

बता दें कि धवन ने अपना आखिरी शतक 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में जड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में उन्होंने 86 रन रन की पारी खेली थी।  

 

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की गौरमौजूदगी में रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिला है। जडेजा चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 36 वर्षीय अश्विन की साढ़े चार साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है, उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला जून 2019 में खेला था। 
अश्विन को अगर वनडे टीम में जगह बनाए रखनी है तो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि राहुल चाहर, अक्षर पटेल और जैसे खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार रहेंगे। 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

पिछले साल युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते उन्हें यूएई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में चहल की वापसी हुई, जहां उन्हें एक मैच में मौका मिला और जिसमें वह एक विकेट ही चटका पाए। चहल को टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि राहुल चाहर, अक्षर पटेल से उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें