Sachin Tendulkar vs Joe Root: 158 टेस्ट मैच के बाद कौन है बेस्ट ? देखें आंकड़ों के आइने में
Sachin Tendulkar vs Joe Root Stats After 158 Test Matches: भारत के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का प्रदर्शन शानदार रहा। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर रहे। रूट के बल्ले से 9 पारियों मे 67.12 की औसत से 537 रन आए, जिसमें उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा।
सीरीज के दौरान रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में रन के मामले में उनसे आगे अब सिर्फ पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों मे 53.78 की औसत से 15921 रन दर्ज हैं। रूट अभी रनों के मामले में तेंदुलकर से 2378 रन पीछे हैं।
रूट ने अभी तक 158 टेस्ट मैच खेले हैं। तो आइए जानते हैं 158 टेस्ट मैच के बाद तेंदुलकर के आंकड़े कैसे थे और क्या रूट उनके आगे हैं।
रन की बात की जाए तो 158 टेस्ट मैच के बाद रूट 13543 रन बना चुके हैं, वहीं तेंदुलकर ने इतने टेस्ट खेलकर 12702 रन बनाए थे। यानी तेंदुलकर ने रूट के मुकाबले 841 रन कम बनाए थे।
लेकिन औसत के मामले में तेंदुलकर आगे हैं , उन्होंने इस दौरान 54.75 की औसत से रन बनाए थे, वहीं रूट ने 51.29 की औसत से
तेंदुलकर शतक के मामले में भी रूट से आगे है। तेंदुलकर ने 158 टेस्ट मैच तक 42 शतक जड़ लिए थे, वहीं रूट ने उनसे तीन कम 39 शतक जड़े हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं 158 टेस्ट मैच खेलने के बाद तेंदुलकर का बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन था, जो उनके करियर का भी बेस्ट स्कोर है। वहीं रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है।