'खुद से काट ली थी अपनी दो उंगलियां', देखें गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड, रोचक तथ्य और अन्य दिलचस्प जानकारी
वेस्टइंडीज के महान पूर्व क्रिकेटर गैरी सोबर्स की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में होती है। 'किंग क्रिकेट' के नाम से मशहूर गैरी सोबर्स को खुद डॉन ब्रैडमैन ने पांच में से एक क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल किया था।
28 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने वाले गैरी सोबर्स के करियर रिकॉर्ड्स और अन्य रोचक तथ्य पर एक नजर -
1) गैरी सोबर्स का पूरा नाम गैरीफील्ड सेंट ऑबर्न सोबर्स है। उनका जन्म साल 1936 में शेमोंट और थेलमा सोबर्स के घर बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ है। वो अपने 6 माता -पिता के 5वीं संतान थे। साल 1942 में समुद्र में उनके पिता की नाव एक जर्मन यू- बोट से टकरा गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। तब सोबर्स की उम्र 5 साल थी।
2) सोबर्स के दोनों हाथों में एक-एक ज्यादा उंगलियां थी लेकिन उन्होंने खुद से उन दोनों उंगलियों को एक तेज चाकू से काट के अलग कर दिया।
3) सोबर्स कम उम्र से ही अपने से बड़ो के साथ क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने 16 साल की उम्र में साल 1952-53 में भारत के खिलाफ फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया। शुरू के 22 टेस्ट पारियों में उन्होंने 18 बार डबल फिगर में स्कोर किया जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 66 रनों का रहा था। 1958 में उन्होंने अपनी पहला शतक जमाया और वो वही नहीं रुके। उन्होंने गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बरसाए और नाबाद 365 रनों की पारी खेली। 21 साल और 216 दिन की उम्र में वो तिहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे। वो टेस्ट क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदला।
6) 31 अगस्त साल 1968 को काउंटी के एक मैच में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया। उन्होंने यह कारनामा मैल्कम नैश के खिलाफ किया था।
7) साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में उन्होंने अपने दिन का निजी स्कोर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। रात में उन्होंने एक पार्टी की जो सुबह तक चली। सोबर्स अगली सुबह बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने नाबाद 150 रन बनाए। बाद में उनको बाथरूम जाना था। पवेलियन में उन्होंने दवा ली और दो ग्लास ब्रांडी भी पी लिया।
8) सोबर्स शुरू में बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी किया करते थे। उसके बाद वो बल्लेबाजी में भी माहिर हुए। इसके बाद वो बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर बने और फिर तेज गेंदबाज। इसके अलावा वो एक जबरदस्त फील्डर भी रहे हैं।
9) सोबर्स भारतीय एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के साथ कुछ समय तक रिश्ते में थे। दोनों की मुलाकात साल 1966 में हुई थी। उन्होंने साल 1969 में ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की प्रू किर्बी से शादी की। साल 1980 में उनको ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता हासिल हुई। इसके बाद साल 1990 में उनका तलाक हो गया।
10) गैरी सोबर्स ने अपने टेस्ट करियर में 93 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8032 रन दर्ज है और उन्होंने 235 विकेट भी चटकाए है। 383 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 28314 रन बनाए है और उनके नाम 1043 विकेट दर्ज है। 95 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 2721 रन बनाए है और साथी ही 109 विकेट भी चटकाए है।