Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ जड़ सकते हैं 'रिकॉर्ड्स का छक्का ', ब्रैडमैन और धोनी से आगे निकलने का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (5 फरवरी) से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। दिसंबर में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद यह कोहली का पहला टेस्ट मैच होगा।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में कोहली ने 655 रन औऱ 2018 में उनके घर में ही 593 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में कोहली के निशान पर 5 महारिकॉर्ड रहेंगे, आइए डालते हैं उनपर एक नजर।
एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए 55 मैचों में भारत को 33 में जीत मिली है। जिसमें 20 भारतीय सरजमीं पर मिली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अगर भारतीय टीम दो मैच जीत जाती है तो कोहली भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। इस मामले में वह एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें 21 जीत भारतीय धरती पर मिली हैं।
क्लाइव लॉयड से आगे निकलने का मौका
विराट कोहली 14 रन बनाते ही बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्लाइव लॉयड (Clive Lyoyd) को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे। बतौर कप्तान कोहली ने 5220 टेस्ट रन बनाए हैं, वहीं लॉयड के नाम 5233 रन दर्ज हैं।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी
ग्रीम स्मिथ- 8659 runs
एलन बॉर्डर- 6623 रन
रिकी पोंटिंग- 6542 रन
क्लाइव लॉयड- 5234 रन
विराट रनकोहली- 5220 रन
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक
एक शतक जड़ते ही विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने के मामले में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर सबसे आगे निकल जाएंगे। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों ने बतौर कप्तान 41-41 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। कोहली ने अब तक बतौर कप्तान टेस्ट में 20 औऱ वनडे में 21 शतक जड़े हैं।
बता दें कि पोंटिंग ने बतौर कप्तान 376 पारियों 41 शतक जड़े थे, लेकिन कोहली ने सिर्फ 191 पारियों में यह कारनामा किया है।वमॉ
इंग्लैंड के खिलाफ घर में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली अगर इस सीरीज में 489 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में 9 टेस्ट में 843 रन बनाए हैं। वहीं बारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर 1331 रनों के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
डॉन ब्रैड से आगे निकलने का मौका
विराट कोहली ने टेस्ट में 27 शतक जड़े हैं। इस सीरीज में अगर वह तीन शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे। ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट शतक दर्ज हैं।
बतौर कप्तान 12000 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली 189 रन बनाते ही बतौर कप्तान 12000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। कोहली ने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 11811 रन बनाए हैं। उनसे पहले दो ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा कर पाए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ का नाम शामिल है। पोटिंग ने बतौर कप्तान 15440 इंटरनेशनल रन और स्मिथ ने 14878 इंटरनेशनल रन बाए हैं।