सुरेश रैना के पास IPL 2019 में तीन महारिकॉर्ड बनाने का मौका, जानिए

Updated: Wed, Mar 20 2019 15:38 IST
© IANS

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल में हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार रैना की नजर आईपीएल में 3 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी। आइए जानते हैं..

5000 रन पूरे

सुरेश रैना ने अभी तक के अपने आईपीएल करियर में 176 मैचों की 172 पारियों में कुल 4985 रन बनाए है। रैना इस साल जैसे ही 15 रन बनाते है 5000 रन पूरे कर लेंगे। अब तक आईपीएल मे कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। 

छक्कों का दोहरा शतक

सुरेश रैना इस साल 15 छक्के लगाते ही आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लेंगे। इस समय 185 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (292) ही 200 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा कर पाए हैं। 

कैचों का शतक

सुरेश रैना की गिनती दुनिया बेहतरीन फील्डरों में होती हैं। रैना ने आईपीएल में अभी तक कुल 95 कैच लपके हैं ऐसे में अगर वो और 5 कैच पकड़ लेते है तो वो आईपीएल के इतिहास में 100 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें