IPL 2020 में इन 10 चीजों को मिस करेंगे फैंस, मजा पड़ सकता है फीका

Updated: Thu, Aug 13 2020 18:11 IST
Twitter

जैसा कि आप सभी जानते है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार आईपीएल की तारीख अपैल से बढ़ा दी गयी थी। आखिरकार बोर्ड ने यह फैसला लिया कि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। इस बार का आईपीएल पिछले सभी आईपीएल सीजन से काफी अलग होगा। कोरोना से सुरक्षा को लेकर कई नियम बने है जिसको लेकर सभी टीमों को सावधान रहना होगा। ऐसे में आइये एक नजर डालते है वैसी 10 चीजों पर जो आईपीएल 2020 में देखने को नहीं मिलेंगी।

1 फैंस की गैरमौजूदगी 

फैंस क्रिकेट को धर्म मानते है और क्रिकेट को लेकर उनके अंदर कई भावनाएं होती है। लेकिन इस साल यूएई में होने वाले आईपीएल में मैच के दौरान एक भी फैन मौजूद नहीं होंगे। कोरोना से सुरक्षा को लेकर इस बार सभी मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे। 



2. गेंदबाज नहीं करेंगे सलाइवा का इस्तेमाल 

ऐसा मानना है कि कोरोना का वायरस एक छोटी सी भूल से भी एक व्यक्ति से दूसरें व्यक्ति में जा सकता है। इसके मद्देनजर आईसीसी ने किसी भी इंटरनेशनल या घरेलू मैच के दौरान गेंदबाजों को या किसी खिलाड़ी को गेंद को चमकाने के लिए 'सलाइवा' इस्तेमाल मना किया है।


3. हाथ मिलाना और गले लगना भी हुआ मना 

खेल भावना दिखाने के लिए कई बार खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते है या गले मिलते है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण खिलाड़ियों को एक दूसरें से दूरी बनाकर रखनी होगी। मैच के बाद कोई भी खिलाड़ी अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ नहीं कर सकता।


4. गेंदबाज नहीं मना सकेंगे जश्न

गेंदबाज विकेट लेने के साथ ही अपने आसपास के फील्डर्स के साथ जश्न मनाते है। कई बार ऐसा भी होता है कि जब कोई फील्डर एक बेहतरीन कैच लेता है तो उसके साथी खिलाड़ी उसे शाबासी देने उसके पास पहुँच जाते है। लेकिन इस बार आईपीएल के दैरान ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।


5. मैच बाद कोई प्रेजेंटेशन सेरेमनी नहीं होगी

अमूमन मैच जीतने के बाद दोनों टीम के कप्तान तथा "मैन ऑफ दी मैच" पाने वाली खिलाड़ी को लेकर एक प्रेजेंटेशन सेरेमनी होती है। लेकिन इस बार आईपीएल के 13वें सीजन में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।

 

6. नहीं होगा प्रेस कांफ्रेंस

क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद अधिकांश हम देखते है कि दोनों टीम के कप्तान तथा कोच को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है जहां वो सभी अपने गेम प्लान और कई तरह की बातें करते है। हालांकि कोरोना को लेकर इस बार ऐसा होने की कोई उम्मीद नहीं है।


7. ड्रेसिंग रूम में नहीं होगी मजाक मस्ती

 मैच के बाद अक्सर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती करते है तथा मैच के अलावा कई तरह की चीजों को लेकर बातें करते है। कहा जाए तो खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में फुर्सत के दो पल बिताते है। लेकिन इस बार खिलाड़ियों के बीच होने वाली वैसी मजाक-मस्ती देखने को नही मिलेगी।


8. नहीं मौजूद होंगे आईपीएल टीम के मालिक

 आईपीएल के दौरान अक्सर अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए आईपीएल टीम के मालिक स्टेडियम में मौजूद रहते है। इन मालिकों में प्रमुख नाम केकेआर के मालिक शाहरुख खान तथा जूही चावला का है, किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा तथा राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का है। हालांकि इस बार किसी भी आईपीएल मालिकों को स्टेडियम में आकर मैच का लुत्फ उठाने की इजाजत नहीं होगी।


9. खिलाड़ियों के परिवार नहीं आएंगे

 इससे पहले हुए सभी आईपीएल सीजन में कई क्रिकेटरों की पत्नियां तथा परिवार के अन्य सदस्य मैच में दर्शक के रूप में मजूद होते रहते थे। चाहे वो धोनी की पत्नी साक्षी हो या विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा , उनके आने से स्टेडियम का माहौल भी खुशनुमा होता था। लेकिन इस बार यूएई आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी को सपोर्ट करने उनके घर वाले नहीं आएंगे।


10.  बदलेगा टॉस का नियम

 इस बार टॉस के समय दो  कप्तानों  और मैच रेफरी के साथ एक लकी मैस्कॉट टॉस के वक़्त मैदान पर मौजूद नहीं होगा। साथ ही इस बार हर कप्तान अपने प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ियों की लिस्ट पेपर पर  लिखकर नहीं बल्कि डिजिटल माध्यम से भेजेंगे ताकि कोई भी कप्तान या मैच रेफरी एक दूसरे के संपर्क में ना आये।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें