IND vs BAN: इंडिया-बांग्लादेश के मैच में, आज टूट सकते हैं ये 3 रिकॉर्ड्स

Updated: Thu, Oct 19 2023 12:07 IST
Image Source: Google

भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति अच्छी करना चाहेंगी।भारतीय टीम अभी तक खेले गए तीनों मैच जीती है जबकि बांग्ला टाइगर्स ने अभियान के शुरुआती मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद लगातार दो मैच गंवाए हैं। ऐसे में बांग्लादेश पर ज्यादा दबाव होगा क्योंकि इस मुकाबले में मिली हार उनके लिए आगे के दरवाजे बंद कर सकती है। इस मुकाबले में कई सारे नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो बन सकते हैं।

3. वनडे में सबसे तेज 2,000 रन तक पहुंचने के लिए शुभमन गिल को 67 रन और चाहिए

इस समय शुभमन गिल 36 वनडे पारियों के बाद 1,933 वनडे रन बना चुके हैं। अब वो वनडे में 2,000 रन के आंकड़े से सिर्फ 67 रन पीछे हैं। अगर वो आज अपनी 37वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंच जाते हैं, तो वो दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अमला ने 40 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। भारत के लिए, सबसे तेज़ 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय शिखर धवन के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 48 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

2. मुस्तफिजुर रहमान बना सकते हैं ये विश्व कप रिकॉर्ड

बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस बार भी विश्व कप में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। अब तक उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं लेकिन वो अच्छी लय में दिख रहे हैं। इन दो विकेटों ने उन्हें सभी विश्व कप में मिलाकर 22 विकेटों पर पहुंचा दिया है, जो सिर्फ 11 पारियों के बाद 25 विकेट के मील के पत्थर को छूने के करीब है। अगर वो आज इस मुकाम पर पहुंच जाते हैं तो वो शाकिब के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी होंगे। मुस्तफिजुर ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज़ खिलाड़ी होंगे, शाकिब ने 2019 संस्करण तक 23 पारियों में 25 विकेट लिए, जो उनका चौथा विश्व कप था। मुस्तफिजुर ने 2019 में अपने पहले विश्व कप में 24.20 की औसत से शानदार 20 विकेट लिए थे और अब रहमान अपने दूसरे विश्व कप में 25 विकेट के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं।

1. विराट कोहली सबसे तेज 26,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं

Also Read: Live Score

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26,000 रन तक पहुंचने वाले हैं। विराट सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बनने से सिर्फ 77 रन दूर हैं। यदि वो आज इस मुकाम तक पहुंच जाते हैं, तो अपनी 567वीं पारी में, वो इस मील के पत्थर तक पहुंचने वाले सबसे तेज़ खिलाड़ी होंगे। तेंदुलकर अपनी 600वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें