ये हैं एशेज सीरीज 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Mon, Sep 16 2019 14:54 IST
CRICKETNMORE

इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। सीरीज ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का एशेज सीरीज पर कब्जा बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार एशेज सीरीज जीती थी, इसलिए यह एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगी। आइए जानते हैं एशेज सीरीज 2019 में सबसे ज्यादा रन मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। 

1.स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाए। स्मिथ ने सिर्फ 4 मैच खेले और इस दौरान 7 पारियों में 110.57 की औसत से 774 रन बनाए। जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 211 रन रहा।

 

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बने स्टोक्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। स्टोक्स ने 5 मैचों की 10 पारियों में 55.12 की औसत से 441 रन बनाए। इस स्टोक्स उन्होंने दो शतक और दो अर्धसतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 135 रन रहा।  

रोरी बर्न्स

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 5 मैचों की 10 पारियों में 39 की औसत से 390 रन बनाए,जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। इस सीरीज में बर्न्स का बेस्ट स्कोर 133 रन रहा।

मार्नस लाबुशाने

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने 4 मैचों की 7 पारियों में 50.42 की औसत से 353 रन बनाए,जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस  दौरान उनका बेस्ट स्कोर 80 रन। लाबुशाने दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद दूसरी पारी मे सब्सीट्यूट के तौर पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था।

मैथ्यू वेड

ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड ने 5 मैचों की 10 पारियों में 33.70 की औसत से 337 रन बनाए,जिसमें दो शतक शामिल हैं। इस दौरान वेड का बेस्ट स्कोर 117 रन रहा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें