इन 5 बल्लेबाजों ने 2018 में मारे हैं सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल रन, लिस्ट में दो भारतीय क्रिकेटर

Updated: Thu, Dec 27 2018 15:42 IST
Shikhar Dhawan (Google Search)

साल 2018 में ऐसे कई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलें देखने को मिले है जिसमें बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं। ऐसे में आइये आज जानते है इस साल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

शिखर धवन

भारत के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2018 में हुए टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। धवन ने इस साल 18 मैचों की 17 पारियों में 40.52 की औसत से कुल 689 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा।

 

रोहित शर्मा

भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2018 में 19 मैचों की 18 पारियों में कुल 590 रन बनाए । इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 36.87 तथा उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा। 

 

फखर ज़मान

पाकिस्तान के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज फखर ज़मान ने साल 2018 में 17 मैचों की 17 पारियों में 33.88 की औसत से कुल 576 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 91 रन रहा।

 

बाबर आज़म

पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आज़म ने साल 2018 में 12 मैचों की 12 पारियों में 62.55 की औसत से कुल 563 रन बनाए। इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन रहा। 

 

एरॉन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच ने साल 2018 में 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की 17 पारियों में कुल 531 रन बनाए । इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर 172 रन तथा बल्लेबाजी औसत 40.84 का रहा हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें