साल 2020 के वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज
साल 2020 में कोरोनावायरस के कारण कम मैच हुए लेकिन जितने भी हुए उसमें दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिला। इस दौरान कई बल्लेबाजों ने खुद की फॉर्म को बनाए रखा और मैदान पर चौके और छक्कों की मदद से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। आज हम जानेंगे साल 2020 में हुए सभी वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम को।
1) ग्लेन मैक्सवेल- 2020 में हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम है मैक्सवेल ने 6 मैचों की 6 पारियों में कुल 22 छक्के जमाए है।
2) केएल राहुल - भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2020 में कुल 9 वनडे मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 16 छक्के दर्ज है।
3) एरॉन फिंच - ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान एरॉन फिंच ने साल 2020 के कुल 13 वनडे मुकाबले में 14 छक्के जमाने का कारनामा किया है।
4) जॉनी बेयरस्टो - साल 2020 में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 9 मैचों में कुल 11 छक्के जमाए है।
5) लिटन दास - बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने साल 2020 में 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 10 छक्के लगाने का कारनामा किया है।