साल 2022 में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, सूर्यकुमार यादव ने किया अनोखा कारनामा
Most T20I Runs in 2022: साल 2022 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए शानदार रहा। इंग्लैंड दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी, इसके अलावा कई शानदार मुकाबले औऱ पारियां देखने को मिली। जिसमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली से लेकर मोहम्मद रिजवान ने अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा। आइए जानते हैं 2022 में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में सबसे ज्यादा टी-20 इंटनरेशनल रन बनाए। सूर्यकुमार ने 31 पारियों में 45.56 की औसत से 1164 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो शतक औऱ नौ अर्धशतक जड़े। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा। वह इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने इस फॉर्मेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 25 पारियों में 45.27 की औसत से 996 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक जड़े। इस दौरान रिजवान का बेस्ट स्कोर नाबाद 88 रन रहा।
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2022 में 20 पारियों में 55.78 की औसत से 781 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक शतक औऱ 8 अर्धशतक बनाए। कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा। इस फॉर्मेट में यह साल कोहली के लिए शानदार रहा, उनका पहला शतक आया और टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान की शानदार पारियां खेली।
सिकंदर रजा (Sikandar Raza)
बांग्लादेश के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। रजा ने 23 पारियों में 35 की औसत से 735 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 87 रन रहा। टी-20 वर्ल्ड कप में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा। जिसकी बदौलत आईपीएल 2023 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें खरीदा है। रजा पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
बाबर आजम (Babar Azam)
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 26 पारियों में 31.95 की औसत से 735 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 110 रन रहा। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बाबर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।