IPL Special: वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में डाली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, भुवी का रिकॉर्ड खतरे में

Updated: Sun, Mar 19 2023 19:57 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड ऐसे होंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स डालने का, जोकि फिलहाल भुवनेश्वर कुमार के नाम पर दर्ज है। तो चलिए देखते हैं कि बाकी चार खिलाड़ी इस लिस्ट में कौन-कौन हैं।

5. लसिथ मलिंगा


आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स डालने के मामले में पांचवें नंबर पर लसिथ मलिंगा का नाम है। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 1155 डॉट बॉल्स डाली हैं, पर क्योंकि मलिंग आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में वो कब तक पांचवें नंबर पर रहेंगे ये कहना मुश्किल है।

4. हरभजन सिंह

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में विभिन्न फ्रेंचाईजी के लिए खेलते हुए 163 मैचों में 1268 डॉट बॉल्स डाली हैं और क्योंकि भज्जी भी आईपीएल में अब नहीं दिखेंगे इसलिए हो सकता है कि इस रिकॉर्ड के मामले में आगामी कुछ सीज़न्स में उनकी जगह कोई और ले ले।

3. रविचंद्रन अश्विन

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रविचंद्र अश्विन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट हॉल्स डालने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और अगर वो इसी गति से डॉट बॉल्स डालते रहे तो हो सकता है कि आगामी आईपीएल सीज़न में वो इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लें। अश्विन ने अभी तक 184 आईपीएल मैचों में 1387 डॉट बॉल्स डाली हैं। 

2. सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के भरोसेमंद स्पिनर सुनील नारायण आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स डालने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। नारायण ने 148 आईपीएल मैचों में 1391 डॉट बॉल्स डाली हैं और वो अश्विन के साथ मिलकर पहले नंबर के लिए लड़ाई लड़ते हुए दिखेंगे।

1. भुवनेश्वर कुमार

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स डालने का रिकॉर्ड इस समय सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम पर दर्ज है। भुवी ने अब तक खेले गए 146 आईपीएल मैचों में 1406 डॉट बॉल्स डाली हैं और आगामी सीज़न में अगर भुवी ज्यादा डॉट बॉल्स डालने में विफल रहे तो नारायण या अश्विन में से कोई एक उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें