इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19000 रन पूरा करने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Fri, Jan 04 2019 12:29 IST
Twitter

क्रिकेट इतिहास के हर दौर में कुछ ऐसे बल्लेबाज आते है जो अपने नाम कई रिकॉर्ड कायम करते हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं और अपने नाम रिकॉर्ड भी बनाएं हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19,000 रन के आंकड़ें को पार करने का। ऐसे में आइये आज जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे कम पारियों में 19,000 रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज।

विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान और वर्तमान में क्रिकेट के सबसे शानदार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 19,000 रन बनाए हैं। कोहली ने 358 मैचों की 399 पारियों में अपने इंटरनेशनल करियर के 19,000 रन पूरे किए हैं।

सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के 19,000 रन 382 मैचों की 432 पारियों में पूरा किया हैं।

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व शानदार बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 355 मैचों की 433 पारियों में इंटरनेशनल करियर मंं 19,000 रन के आंकड़ें को छुआ है।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व शानदार बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 377 मैचों की 444 पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,000 रन बनाने का कारनामा किया हैं।

जैक्स कैलिस

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने अपने इंटरनेशनल करियर के 19,000 रन 392 मैचों की 458 पारियों में पूरा किया हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें