वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक मारने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Wed, Jun 19 2019 12:27 IST
Google Search

वर्ल्ड कप में हर बार एक नया रिकॉर्ड बनता है तो कोई नया बनता है। चाहे वो रिकॉर्ड गेंदबाजी का हो या बल्लेबाजी का, मैदान पर बैठे दर्शक इसका लुत्फ उठाते है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने का। ऐसे में आइये आज जानते है वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

1. केविन ओ’ब्रायन

आयरलैंड के ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 2 मार्च 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में शतक पूरा किया। यह मैच बैंगलोर के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम खेला गया था।

2. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 8 मार्च साल 2015 को श्रीलंका के खिलाफ महज 51 गेंदों में शतक पूरा करने का कारनामा किया है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।

 

3. एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने 27 फरवरी साल 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए मुकाबले में 52 गेंदों में शतक जमाया था।  

4. इयोन मोर्गन 

इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने 18 जून 2019 को अफगानिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है।

5. मैथ्यू हैडेन

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैथ्यू हैडेन ने 24 मार्च 2007 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सैट किट्स स्टेडियम में खेले गए मैच में 66 गेंदों में शतक जमाया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें