टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के टॉप -5 बल्लेबाज ,पहला है सबसे खतरनाक

Updated: Sun, Jul 29 2018 13:23 IST

1 अगस्त से शुरू हो रहे है टेस्ट मैचों में भारत को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे खेल के हर विभाग में इंग्लैंड को मात देना होगा। भारत के खिलाड़ी को ना सिर्फ उनके गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी सावधान रहने की जरुरत है।

भारत के गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने हमेशा मुश्किल आयी है। आइये जानते हैं भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप -5 बल्लेबाजों के नाम 

 

एलिस्टेयर कुक   

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक दशक से भी ज्यादा तक इंग्लैंड की टेस्ट बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। भारतीय गेंदबाजी कुक को बहुत कम मौकों पर आउट करने में सफल हुए है। कुक ने अभी तक के करियर में भारत के खिलाफ कुल 25 मैच खेले हैं जिसकी 45 पारियों में 50.09 की औसत से कुल 2104 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका उच्तम स्कोर 294 रन हैं।

 

ग्राहम गूच

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ कुल 19 मुकाबले खेले हैं जिसकी 33 पारियों में उन्होंने कुल 1725 रन बनाये हैं और इस दौरान उनका औसत 55.64 का रहा। भारत के खिलाफ गूच का उच्चतम स्कोर 333 रनों का रहा। 

 

केविन पीटरसन

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केविन पीटरसन ने भारत के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 1581 रन बनाये हैं। इस दौरान पीटरसन का औसत 58.5 का रहा और भारत के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 202 रन का है।

 

डेविड गोवर

इंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ बल्लेबाज डेविड गोवर ने अपने करियर के दौरान भारत के खिलाफ कुल 24 मैच खेले हैं जिसकी 37 पारियों में 44.87 की औसत से कुल 1391 रन बनाए। डेविड गोवर का भारत के खिलाफ उच्चतम स्कोर नाबाद 200 रन का है।

 

केन बैरिंगटन 

बैरिंगटन इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं। बैरिंगटन ने भारत के खिलाफ कुल 14 मैच खेले हैं जिसकी 21 पारियों में 75.27 की बेहतरीन औसत से कुल 1355 रन बनाये। भारत के खिलाफ केन बैरिंगटन का उच्चतम स्कोर 172 रनों का है।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें