2023 की सबसे सफल टॉप 5 वनडे टीमें, ऑस्ट्रेलिया नहीं भारत है नंबर 1, आखिरी टीम चौंकानी वाला

Updated: Sat, Dec 30 2023 14:51 IST
Image Source: Twitter

साल 2023 वनडे क्रिकेट के लिहाज से शानदार रहा। पिछले कुछ सालों के मुकाबलों फैंस को ज्यादा वनडे क्रिकेट देखने को मिला। भारत में 13 वनडे वर्ल्ड कप खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम को हराकर छठी बार चैंपियन बनी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे कामयाब टीम नहीं रही। आइए जानते हैं जीत औऱ हार के लिहाज से 2023 की 5 बेस्ट वनडे टीमों को बारे में (पूर्ण सदस्य देश)। 

भारत

2023 में वनडे में सबसे सफल टीम भारत की रही। भारतीय टीम ने इस साल कुल 35 वनडे मैच खेले, जिसमें 27 में जीत औऱ 7 में हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा। भारत का जीत प्रतिशत 77.14 रहा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी। 

 

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 2023 में 25 वनडे मैच खेले, जिसमें 16 में जीत औऱ 9 में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका का जीत का प्रतिशत 64 रहा। साउथ अफ्रीका टीम ने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 

ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में कुल 22 वनडे मैच खेल, जिसमें 14 में जीत और 8 में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत 63.63 रहा। पैट कमिंस की कप्तानी में खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने वापसी करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीता। 

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 2023 में कुल 25 वनडे मैच खेल, जिसमे 14 में जीत और 10 में हार मिली, वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा। इस साल पाकिस्तान का जीत का प्रतिशतक 56 रहा। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 

वेस्टइंडीज

Also Read: Live Score

वेस्टइंड़ीज ने 2023 में कुल 18 वनडे मैच खेल, जिसमें 10 में जीत औऱ 7 में हार मिली और 1 टाई पर खत्म हुआ। बता दें कि वेस्टइंडीज 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें