T20 World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली है इस नंबर पर

Updated: Fri, May 07 2021 15:59 IST
Cricket Image for T20 World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली है (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस साल 16 अक्टूबर से 14 नवंबर तल टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण की मेजबानी करनी है। हालांकि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते फिलहाल यह तय नहीं है कि इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होगा यहां कही और। बीसीसीआई ने बैकअप वेन्यू के तौर पर यूएई को चुना है। आइए जानते टी-20 वर्ल्ड कप (Most Runs in T20 World Cup) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।   

महेला जयवर्धने ( Mahela Jayawardene)

श्रीलंका के महान बल्लेबाज औऱ पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। 2007 से 2014 तक खेले गए 5 टी-20 वर्ल्ड कप में जयवर्धन ने 31 मैच खेले और 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा। वह इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

क्रिस गेल (Chris Gayle)

टी-20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 2007 से 2016 तक खेले गए 6 टी-20 वर्ल्ड कप में गेल ने 28 मैचों की 26 पारियों में 40 की औसत से 920 रन बनाए, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा। यूनिवर्स बॉस 2012 और 2014 वेस्टइंडीज को दो बार चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। 

तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2007 से 2016 तक खेले गए छह टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए 35 मैचों की 34 पारियों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन रहा। 

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2012 से 2016 तक खेले गए तीन टी-20 वर्ल्ड कप में 16 मैचों में 86.33 की बेहतरीन औसत से 777 रन बनाए हैं। रनमशीन कोहली ने इस दौरान 9 अर्धशतक जड़े हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन रहा है। 2021 में भारत टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में कोहली पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा। 

एबी डी विलियर्स (AB de Villiers)

मिस्टर 360 क्रिकेट एबी डी विलियर्स ने 2007 से 2016 तक खेले गए 6 टी-20 वर्ल्ड कप में 30 मैचों की 29 पारियों में 29.87 की औसत से 717 रन बनाए हैं। इस दौरान डी विलियर्स ने पांच अर्धशतक जड़े हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रहा है। डी विलियर्स ने साल 2018 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन इस 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की संभावना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें