IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, चैंपियन टीम के भी दो खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की चैंपियन बनी। राजस्थान की टीम भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से दिल जीता, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर सबसे आगे हैं। बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। आईए जानते हैं आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज।
जोस बटलर
बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 मैच में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा। इसके साथ ही बटलर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 848 रन बनाए थे।
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल दूसरे स्थान पर है। राहुल ने इस सीजन 15 मैच में 51.33 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन रहा।
क्विंटन डी कॉक
लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक तीसरे नंबर पर हैं। ओपनर की भूमिका निभाते हुए डी कॉक ने 15 मैच में 36.29 की औशत और 148.97 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 140 रन रहा, जो टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चौथे स्थान पर हैं। हार्दिक ने इस सीजन खेले गए 15 मैच में 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 87 रन रहा।
शुभमन गिल
शुभमन गिल इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 मैच में 34.50 की औसत और 132 प्लस की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। गिल ने चार अर्धशतक जड़े और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 96 रन रहा।