2019 में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें, टीम इंडिया है इस नंबर पर

Updated: Sat, Dec 28 2019 14:07 IST
BCCI

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए 2019 शानदार रहा। दुनिया को नया वर्ल्ड चैंपियन मिला और कई रोमांचक मुकाबलों का मजा भी फैंस ने लिया। आइए जानते हैं 2019 में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप 5 टीमों के बारे में। 

भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019 में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते हैं। भारत ने इस साल कुल 28 वनडे मैच खेले, जिसमें 19 में जीत मिली और 8 में हार, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया।


ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस साल कुल 23 वनडे मैच खेले। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 16  मैचों में जीत मिली, जबकि 7 में हार का मुंह देखना पड़ा।


इंग्लैंड

2019 वर्ल्ड कप विजेती इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड ने कुल 22 वनडे मैच खेले, जिसमें 14 में जीत औऱ 5 में हार मिला। जबकि एक मैच टाई और दो बिना किसी परिणाम के खत्म हुए।


न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप फाइनिल्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के ठीक पीछे है। न्यूजीलैंड ने 2019 में कुल 21 वनडे मैच खेले, जिसमें 13 में जीत औऱ 7 में हार मिला, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ।


साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 2019 में कुल 19 वनडे मैच खेले, जिसमें उसे 11 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें