भारत-वेस्टइंडीज T20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Thu, Aug 01 2019 14:08 IST
IANS

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 3 अगस्त को फ्लोरिडा के लौडरहिल स्टेडियम में होगा। टीमों के बीच आजतक 11 टी-20 मुकाबले खेले गए है जिसमें भारत को 5 जीत तो वहीं वेस्टइंडीज को भी 5 मैचों में जीत हासिल हुई है। एक मैच का परिणाम बेनतीजा रहा। आइये आज जानते है भारत और वेस्टइंडीज के बीच आजतक खेले गए टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के नाम।

जसप्रीत बुमराह

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तक खेले गए टी-20 मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम है। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की 5 पारियों में 8.10 की इकॉनमी से कुल 8 विकेट चटकाए है। इस दैरान इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर 2 विकेट रहा है।

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भारत के खिलाफ 6 टी-20 मैचों की 5 पारियों में 9.35 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट रहा है।

 

कुलदीप यादव

भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की 3 पारियों में 6.58 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट रहा है।

रविन्द्र जडेजा

भारत के बाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टी-20 मैचों की 6 पारियों में 11.56 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन  48 रन देकर 3 विकेट रहा है।

डैरेन सैमी

वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने भारत के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की 4 पारियों में 5.12 की इकॉनमी से कुल 5 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट रहा है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें