टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर

Updated: Wed, Dec 09 2020 15:47 IST
Image Credit: Twitter

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बुधवार (9 दिसंबर) को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। साल 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करन् वाले पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने 8 अगस्त 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच से बतौर विकेटकीपर भारत के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू के समय पार्थिव की उम्र 17 साल 152 दिन थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 25 मैचों में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए।


हनीफ मोहम्मद

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर 1952 को दिल्ली में खेले गए मुकाबले से टेस्च क्रिकेट में डेब्यू किया था। डेब्यू के समय पर हनीफ की उम्र 17 साल 300 दिन थी। 17 साल लंबे अपने करियर में हनीफ ने 55 मैच खेले और 43.98 की औसत से 3915 रन बनाए।


टटेंडा टैबू

जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर टटेंडा टैबू ने 19 जुलाई 2001 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुलावायो में खेले गए मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। डेब्यू के दिन टैबू की उम्र 18 साल 66 दिन थी। 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टैबू ने अपने करियर में 28 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 30.31 की औसत से 1546 रन बनाए।


इकराम अलीखिल

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल ने 15 मार्च 2019 को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। डेब्यू के समय इकराम की उम्र 18 साल 167 दिन थी। यह फिलहाल उनके करियर का एकमात्र टेस्ट मैच है। 


असंका गुरुसिंहा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर असंका गुरुसिंहा ने 7 नवंबर 1985 को पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले गए मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। डेब्यू के दिन उनकी उम्र 19 साल 52 दिन थी। 11 साल लंबे अपने करियर के दौरान असंका ने 41 टेस्ट मैच खेले और 38.92 की औसत से 2452 रन बनाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें