जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

Updated: Thu, Jul 18 2024 10:34 IST
Image Source: Google

अगर टीम इंडिया का ब्रिजटाउन में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना एक बड़ी स्टोरी है तो उसके बाद टीम की घर वापसी भी कोई कम स्टोरी नहीं। चार्टर फ्लाइट का इंतजाम, तूफ़ान (Hurricane Beryl) में कुछ राहत के बाद ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Grantley Adams International Airport) पर फिर से काम शुरू होना, उस चार्टर फ्लाइट का एक ख़ास नंबर (AIC24WC – Air India Champions 24 World Cup), फ्लाइट के दौरान की अलग-अलग हाथों में आई ट्रॉफी की विवाद खड़े करती तस्वीरें, लंबी फ्लाइट (16 घंटे) के बाद- बिना आराम और समय में आए लगभग 10 घंटे के फर्क को चेहरे पर दिखाए, दिल्ली में पीएम से मुलाकात, मुंबई में ओपन बस रोड शो और फिर क्रिकेटरों का अपने-अपने शहर में जोरदार स्वागत और इनाम की बरसात- ये सभी ख़ास हैं और आगे भी इनके बारे में कई नई बातें सामने आती रहेंगी।

ये कोई ऐसा पहला मौका नहीं कि बीसीसीआई ने टीम के ट्रेवल का इंतजाम चार्टर फ्लाइट से किया पर तूफ़ान की वजह से दुनिया के उस हिस्से में जो हालात बन गए थे वे इस बार के इंतजाम को ख़ास बना गए। विश्वास कीजिए- भारत से कोई विशेष प्लेन नहीं भेजा गया था। जो फ्लाइट नेवार्क (Newark) से दिल्ली जा रही थी उसके यात्रियों को एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट में ट्रांसफर किया और इस तरह से मिले प्लेन को टीम के लिए ग्रांटली एडम्स एयरपोर्ट भेज दिया।

ये सब ख़ास है और इसे पढ़ते हुए, क्या क्रिकेट में कोई ऐसी ही 'वर्ल्ड कप फ्लाइट' याद आती है? एक स्टोरी और है जो उस दौर की है जब मोबाइल और इंटरनेट नहीं थे- तब इंतजाम कैसे किया होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उस फ्लाइट का तो पायलट भी न सिर्फ क्रिकेट, वर्ल्ड कप का हिस्सेदार था। ये क्रिकेट में ट्रेवल की सबसे मजेदार स्टोरी में से एक है। इसके लिए सीधे लाहौर चलना होगा और दिन था 17 मार्च का वर्ल्ड कप 1996 का श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया फाइनल। 

वह श्रीलंका के खेल इतिहास का सबसे बड़ा दिन था- फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विल्स वर्ल्ड कप जीते थे। श्रीलंका के लिए ये वर्ल्ड कप जीतना किसी परी कथा जैसा था- इस कामयाबी की भविष्यवाणी शायद ही किसी ने की थी। जो टीम पिछले 5 वर्ल्ड कप में, पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थी- वह वर्ल्ड कप जीत गई। पूरा श्रीलंका देश खुशी से झूम उठा। टीम लौटी भी नहीं और सरकार एवं अन्य संस्थाओं ने विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए प्लॉट, नकद इनाम और अवार्ड घोषित कर दिए। इस सब से माहौल में और गर्मी आ गई- श्रीलंका में हर कोई चाहता था कि टीम वर्ल्ड कप के साथ फ़ौरन वापस लौट आए और उतने ही बेताब थे क्रिकेटर भी- इस खुशी को अपने देश के लोगों और परिवार के साथ बांटने के लिए।

अब सवाल ये था कि एकदम लौटने का इंतजाम कैसे हो? इस सब के बारे में तो श्रीलंका बोर्ड ने भी नहीं सोचा था और टीम को तय प्रोग्राम के हिसाब से अगले दिन एक नियमित कमर्शियल फ्लाइट से लौटना था। पूरा देश तब गृहयुद्ध में फंसा था और हर चेहरे पर इस खबर की वजह से कुछ राहत आई थी और इसीलिए अर्जुन रणतुंगा की टीम हीरो बन गई थी। टीम का हर खिलाड़ी अड़ गया था- उसी रात घर लौटना है।

 

अब आते हैं उस फाइनल की सुबह पर। इस फाइनल को देखने कुछ ख़ास क्रिकेट प्रेमियों और वीवीआईपी को लाहौर लाने और उसी रात वापस कोलंबो लौटने के लिए एक ट्रेवल एजेंट ने एयर लंका की एक चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी। इस फ्लाइट की खबर टीम को लग गई पर वह फ्लाइट तो फुल थी- जो आए थे, उन्हीं को लौटना था। उस फ्लाइट के सभी ऑपरेशन खुद उसके पायलट देख रहे थे। टीम के कुछ सीनियर उनसे मिले। बड़ा अनुरोध किया कि उन्हें भी वापस ले जाएं पर फ्लाइट में जगह कहां थी? ये सब बात सिर्फ इसलिए हो पा रही थी कि ये पायलट और कोई नहीं , श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेल चुके सुनील वेट्टीमुनी थे- टीम के एक क्रिकेटर सिदथ के बड़े भाई, 1975 वर्ल्ड कप में खेले थे और जेफ थॉमसन के बाउंसर से चोटिल होने के बाद, रिटायर होने से पहले वनडे में श्रीलंका के लिए पहला 50 बनाया था। जब खुद अर्जुन रणतुंगा ने उनसे बात की तो वे भी गंभीर हो गए।

अब फ्लाइट के कप्तान सुनील वेट्टीमुनी की स्टोरी- वे एक समय श्रीलंका टीम के कप्तान बनने के दावेदार थे। जब ये सब चल रहा था तो वास्तव में वे बहुत थके हुए थे- सुबह तड़के उस फ्लाइट को लाए जिसमें 8 तो सरकार में मिनिस्टर थे। उन्होंने सोचा था कि शाम को लौटने से पहले कुछ आराम कर लेंगे पर जब उन्हें भी स्टेडियम में मैच देखने का न्योता मिला तो मैच देख लिया। इसके बाद भी यही सोचा कि वास्तव में फ्लाइट उड़ाने से पहले 1-2 घंटे सो लेंगे पर टीम को फिट करने की इस नई मुश्किल ने तो और परेशानी में डाल दिया था। खुद सिदथ और टीम मैनेजर दलीप मेंडिस बार-बार उनसे सवाल कर रहे थे। सुनील बड़ी मुश्किल में फंस गए थे।

संयोग से एक स्टोरी और चली। जो मिनिस्टर और अन्य वीआईपी उस फ्लाइट में आए थे- उनमें से कई की पत्नी भी थीं फ्लाइट में। इन महिलाओं का ध्यान लाहौर के मशहूर बाजारों में शॉपिंग पर अटका हुआ था। वे मैच के बाद बाजार गईं तो पर लाहौर के दुनिया भर में मशहूर बाजारों में 1-2 घंटे की शॉपिंग से कहां तसल्ली होनी थी? नतीजा- पॉयलट के पास संदेश आया कि कुछ महिलाएं रहेंगी और इस फ्लाइट से उसी रात नहीं लौटेंगी। बस निकल आई कुछ सीट की जगह और सुनील वेट्टीमुनी ये भी मानते हैं कि उन्होंने लोड शीट पर धोखा किया।

लोड ज्यादा और उस पर खिलाड़ी फ्लाइट में टिक कर नहीं बैठे- फ्लाइट में ही डिस्को हो रहा था। हालत ये थी कि एक वक्त तो खुद पॉयलट को कॉकपिट से बाहर आ कर ये कहना पड़ा कि ऐसे ही डांस होता रहा तो फ्लाइट क्रैश कर जाएगी। इस सारे तमाशे में वे बुरी तरह थक चुके थे और रिकॉर्ड ये है कि कोलंबो में उन्होंने ऑटोमेटिक लैंडिंग की- खुद लैंडिंग की हालत में नहीं थे। वह एक ट्राई-स्टार प्लेन था। खैर फ्लाइट लैंड हुई- प्लेन पार्क किया और वे ऊपर से ही एयरपोर्ट के चारों ओर की भीड़ देख चुके थे। वे तो सोच रहे थे कि एयरपोर्ट से बाहर कैसे निकलेंगे?

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इस फ्लाइट की और भी स्टोरी हैं। तब भी टीम को एक मिनट की राहत नहीं मिली- वही वीआईपी से मुलाक़ात और फिर रोड शो। मैच से अगले दिन की शाम क्रिकेटर अपने घर लौट पाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें