Pathum Nissanka ने बनाया गजब रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बने
Sri Lanak vs Zimbabwe T20I Tri Series: श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने मंगलवार (25 नवंबर) को जिम्बाब्वे के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए निसांका ने 168.97 की स्ट्राईक रेट से 58 गेंदों में नाबाद 98 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान निसांका ने साल 2025 में अपने 500 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। पथुम निसांका तीन अलग-अलग कैलेंडर सालों में 500+ T20I रन बनाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने साल 2022 में 713 रन और 2024 में 622 रन बनाए थे।
इसके अलावा निसांका टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उनके अब 77 मैच की 76 पारी में 2326 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कुसल परेरा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 91 मैच की 89 पारियों में 2305 रन दर्ज हैं.
93 पारियों में 2232 रन के साथ कुसल मेंडिस तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने निसांका की पारी के दम पर 16.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने नाबाद 25 रन की पारी खेली।