रनमशीन कोहली ने रचा विराट इतिहास, तीसरे वनडे में 89 रनों की पारी से तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jan 20 2020 11:32 IST
IANS

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली। इस  बेहतरीन पारी के दौरान कोहली ने कई विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, आइए डालते हैं एक नजर

बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन

विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सिर्फ 82 पारियों में कोहली ने यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 127 पारियों में बतौर कप्तान 5000 वनडे रन पूरे किए थे। 


तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस पारी को मिलाकर कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान 11208 रन बना लिए हैं। वहीं धोनी ने भारतीय टीम का कप्तान रहते हुए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 11207 रन बनाए थे। 


8वीं बार मैन ऑफ द सीरीज

विराट कोहली वनडे क्रिेकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 8वीं बार यह कारनामा करने वाले कोहली ने क्रिस गेल और शॉन पॉलक की बराबरी की है।


सचिन को भी पछाड़ा

 

वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज 7000 रन बनाने का लक्ष्य कोहली ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 133 पारियों में ये कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (180 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा।


कोहली का अनोखा शतक

कोहली वनडे क्रिकेट में 100 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक वनडे में 43 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (145), कुमार संगाकारा (118), रिकी पोटिंग (112) और जैक कैलिस (103) ने ही ये कारनामा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें