विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 213 रन की पारी खेलकर बनाए 4 बड़े रिकॉर्ड, जरुर जानें

Updated: Sun, Nov 26 2017 18:32 IST
Virat Kohli recorded the most number of international cricket centuries in a year by a captain ()

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है। भारत ने विराट कोहली (213) के दोहरे शतक के अलावा चेतेश्वर पुजारा (143), मुरली विजय (128) और रोहित शर्मा (नाबाद 102) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका पर 405 रनों की बढ़त ले ली थी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने श्रीलंका को 21 रनों पर एक झटका दे दिया है।कोहली ने दोहरा शतक जड़कर इस पारी में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, आइए डालते हैं एक नजर।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

#1. विराट कोहली एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले का वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक जड़ा। यह उनका इस साल 10वां शतक था। वह एक साल में टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग के नाम यह रिकॉर्ड था। आस्ट्रेलिया को दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान पोंटिंग ने साल 2006 और 2005 में नौ-नौ शतक जड़े थे। उनके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 2005 में एक साल में नौ शतक जड़े थे। 

 

#2. विराट कोहली का टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर कुल 12वां शतक है। वह साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कप्तान सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा है। गावस्कर ने कप्तान के तौर पर 11 टेस्ट शतक जड़े थे। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

 

#3. कोहली सबसे तेज 19 शतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 104 पारियों में ये मुकाम हासिल किया। इस मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़, जिन्होंने 105 पारियों में ये कारनामा किया था। 

 

#4. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 213 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक है, इसके साथ ही वह कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उनसे पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी बतौर कप्तान पांच दोहरे शतक लगाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें