विराट कोहली के 83 इंटरनेशनल 100 में भी अभी एक खास सेट का इंतजार

Updated: Wed, Dec 03 2025 15:41 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पहले वनडे में 102 गेंद पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से अपना 83वां इंटरनेशनल 100 बनाया। इसके साथ ही कई नए रिकॉर्ड बनाए और उनमें से सबसे खास ये कि यह वनडे इंटरनेशनल में उनका 52वां 100 था।

किस टीम के विरुद्ध कितने 100 के हिसाब से देखें तो उनके 100 की लिस्ट: 17 – ऑस्ट्रेलिया, 15 – श्रीलंका, 12 – वेस्ट इंडीज, 9-9 – न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका, 8 – इंग्लैंड, 7 – बांग्लादेश, 4 – पाकिस्तान, 1-1 – जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान।

भारत में उनका इससे पहले का आखिरी वनडे 100 था: मुंबई में 2023 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के विरुद्ध।

उनका इससे पहले का आखिरी इंटरनेशनल 100 था: इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के विरुद्ध।

रांची में इस 100 (इस वेन्यू में उनका तीसरा) के साथ, विराट कोहली ने एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 100 का नया रिकॉर्ड बनाया और इस मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 स्कोर 100 वाले बनाए थे:

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 100

52: विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में

51: सचिन तेंदुलकर टेस्ट में

49: सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में

45: जैक्स कैलिस टेस्ट में

सभी फॉर्मेट में अपने 83वें इंटरनेशनल 100 (52 वनडे + 30 टेस्ट + 1 टी20) के साथ, वह अब क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल 100 के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अगर आज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज को देखें तो इनमें से सिर्फ़ विराट कोहली और जो रूट ही एक्टिव हैं और ये ही रिकॉर्ड और बदल सकते हैं: 1. सचिन तेंदुलकर 100, 2. विराट कोहली 83, 3. रिकी पोंटिंग 71, 4. कुमार संगकारा 63, 5. जैक्स कैलिस 62, 6. जो रूट 56, 7. हाशिम अमला 55, 8. महेला जयवर्धने 54, 9. ब्रायन लारा 53, 10. राहुल द्रविड़ 48.

विराट कोहली ने 83 इंटरनेशनल 100 तो बनाए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी एक अनोखा सेट पूरा करना है। सभी 11 संभावित टेस्ट टीम के विरुद्ध विराट ने अभी इंटरनेशनल 100 नहीं बनाया है। कुछ ही दिन पहले, वेस्टइंडीज के शाई होप ने नेपियर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध एक वनडे इंटरनेशनल में 109* बनाए और यह अनोखा सेट पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। शाई ने अब तक 23 इंटरनेशनल 100 बनाए हैं और इस गिनती में भी 11 संभावित टेस्ट खेलने वाली टीम के विरुद्ध 100 बना दिया: इंग्लैंड और भारत के विरुद्ध 4-4, बांग्लादेश के विरुद्ध 3, पाकिस्तान और श्रीलंका के विरुद्ध 2-2 तथा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के विरुद्ध 1-1। बाकी दो 100 नेपाल और नीदरलैंड के विरुद्ध बनाए।

विराट कोहली उन 7 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने 11 संभावित टेस्ट विरोधियों में से 10 के विरुद्ध इंटरनेशनल 100 बनाए हैं: हाशिम अमला (अफगानिस्तान के विरुद्ध कोई 100 नहीं), शिखर धवन (इंग्लैंड), मार्टिन गुप्टिल (अफगानिस्तान), महेला जयवर्धने (आयरलैंड), विराट कोहली (आयरलैंड), रोहित शर्मा (आयरलैंड) और मार्कस ट्रेस्कोथिक (अफगानिस्तान)। संयोग से, विराट कोहली ने आयरलैंड के विरुद्ध 5 इंटरनेशनल मैच (2 वनडे + 3 टी20) खेले लेकिन 100 नहीं बनाया।

विराट कोहली के इंटरनेशनल 100 की बात करते हुए एक ख़ास रिकॉर्ड आमतौर पर नजरअंदाज हो जाता है। उनके नाम एक दशक में सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल 100 बनाने का रिकॉर्ड है। विश्वास कीजिए, 2010 के दशक में, उन्होंने 69 इंटरनेशनल 100 (उनके कुल 83 में से) बनाए और कोई भी इस उपलब्धि की बराबरी नहीं कर सकता। दूसरे विश्व युद्ध के बाद से लिस्ट में सबसे आगे:

2020 का दशक: 25 -जो रूट सबसे आगे इस समय तक

2010 का दशक: विराट कोहली (69)

2000 का दशक: रिकी पोंटिंग (55)

1990 का दशक: सचिन तेंदुलकर (46)

1980 का दशक: डेसमंड हेन्स (27)

1970 का दशक: सुनील गावस्कर (22)

1960 का दशक: केन बैरिंगटन (20)

1950 का दशक: नील हार्वे (15)

नोट : सभी रिकॉर्ड रांची वनडे और पर्थ टेस्ट तक सही।

चरनपाल सिंह सोबती

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें