Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर किया वर्ल्ड कप 2019 से बाहर

  • Saurabh Sharma2019-07-09 06:28:35
  • LAST UPDATED : Thu 11, 2019 08:35 0thIST

पाटा पिचों की राजा मानी जाने वाली भारतीय टीम की अभी तक आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सिर्फ एक बार परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ हुई है। वहीं, वर्ल्ड कप शुरू होने… Read More

देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड बनाम भारत

न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में कदम रख लिया है। मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ।

कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। 

देखें हाइलाइट्स  

Advertisement

भारत ने बताया क्यों वो दुनिया की बेहतरीन टीम है : विलियम्सन

 आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में 18 रनों से जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन ने भारतीय टीम की तारीफ की और कहा कि खराब स्थिति से मैच को इतना करीबी बनाकर भारतीय टीम ने बताया है कि वो क्यों दुनिया की बेहतरीन टीम है। बारिश के कारण दो दिन तक खिंचे इस सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने अपने छह विकेट महज 92 रनों पर खो दिए थे लेकिन रवींद्र जडेजा (77) और महेंद्र सिंह धोनी (50) ने 116 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया, हालांकि अंत में यह दोनों आउट हो गए और भारतीय टीम को हार मिली। 

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "हमने सोचा था कि इस विकेट पर 240-250 का स्कोर अच्छा रहेगा और इससे हम भारत पर दबाव बना लेंगे। हमारे खिलाड़ी यह करने में सफल रहे। नई गेंद से हमारे गेंदबाजों ने पिच पर और हवा में गेंद को स्विंग कराने की कोशिश की।"

उन्होंने कहा, "हमें विश्वस्तरीय बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाना था। हमें पता था कि जब पिच धीमी हो जाएगी तो हमें उसका फायदा उठाना होगा, लेकिन उन्होंने बताया कि वो क्यों विश्व की बेहतरीन टीम है। वे मैच को आखिर तक ले गए जहां वे धोनी और जडेजा के दम पर जीत भी सकते थे।"

विलियम्सन ने कहा कि इस मैच में उनकी टीम की परीक्षा हुई है।

उन्होंने कहा, "हमारे चरित्र की परीक्षा हुई और हम उसमें सफल रहे।"

न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। 2015 में भी वह फाइनल में पहुंची थी लेकिन आस्ट्रेलिया से हार गई थी। दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड का सामना होना है और अगर आस्ट्रेलिया जीती तो फाइनल में इस बार भी वह न्यूजीलैंड के सामने होगी।

रोहित नहीं तोड़ सके सचिन का रिकार्ड, वार्नर पर नजरें

आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में थे, उससे लगा था कि वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तोड़ देंगे, लेकिन बुधवार को भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद रोहित इस मुकाम तक पहुंचने में विफल रह गए। सचिन के नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में 673 रन बनाए थे।

रोहित जब इस विश्व कप के सेमीफाइनल में उतरे तो वह सचिन के रिकार्ड को तोड़ने से 27 रन दूर थे। सेमीफाइनल में रोहित सिर्फ एक रन ही बना सके और 26 रन से सचिन का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए।

रोहित ने इस विश्व कप में पांच शतक और दो अर्धशतकों सहित नौ मैचों में 648 रन बनाए। इस विश्व कप में उनका औसत 81 का रहा। रोहित एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन के रिकार्ड को तोड़ नहीं पाए लेकिन आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के पास अभी इसके लिए मौका है। 

मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलना है। वार्नर ने अभी तक इस विश्व कप में नौ मैचों में 638 रन बनाए हैं और वह सचिन का रिकार्ड तोड़ने से 35 रन पीछे हैं। इस विश्व कप में वार्नर ने तीन अर्धशतक और तीन शतक जमाए हैं। 

रोहित ने हालांकि इस विश्व कप में कुछ और रिकार्ड अपने नाम किए हैं। इस विश्व कप में उन्होंने पांच शतक लगाए हैं और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा जिनके नाम एक विश्व कप में चार शतक का रिकार्ड था। 

रोहित हालांकि एक मामले में सचिन की बराबरी जरूर कर ले गए। सचिन के नाम छह विश्व कप में छह शतक हैं और वह विश्व कप के सभी संस्करणों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने इस मामले में सचिन की बराबरी कर ली है। इस विश्व कप में पांच शतक के अलावा रोहित ने 2015 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक जमाया था। 

रोहित ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 और पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारियां खेलीं। 

भारत को सेमीफाइनल में मिली हार लेकिन वर्ल्ड कप में जडेजा-धोनी की ऐतिहासिक साझेदारी ने जीता दिल

 भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सातवें विकेट के लिए विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया। यह साझेदारी हालांकि भारत को जीत नहीं दिला सकी और कीवी टीम 18 रनों से मैच जीत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची।

भारत ने अपने छह विकेट महज 92 रनों पर ही खो दिए थे और हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन जडेजा और धोनी ने सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाए रखा। हालांकि आखिरी ओवरों में दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौट लिए। 

यह किसी भी विश्व कप में सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी और पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले वेस्टइंडीज के रेडली जैकब्स और रामनेरश सरवन ने 13 फरवरी 2003 को पोर्ट एलिजाबेथ में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 98 रन जोड़े थे। 

जडेजा और धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही जैकब्स और सरवन के बनाए गए रिकार्ड को तोड़ा। 

जडेजा ने 59 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। धोनी ने 72 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। 

Advertisement

भारत को मिली सेमीफाइनल में हार, भारत की हार का पोस्टमार्टम

10 जुलाई। न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में कदम रख लिया है। मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ। कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। 

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए। इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी। अंत के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी। 

यह मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। बुधवार को मैच जब शुरू हुआ तो कीवी टीम ने मंगलवार के स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया।

टेलर के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। 

भारत ही हार के विलेन►

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज का फ्लॉप होना

धोनी का 7वां नंबर पर बल्लेबाजी करने आना

ऋषभ पंत अच्छी पारी खेलने के बाद गलत शॉट खेलकर आउट होना

हार्दिक पांड्या भी बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में आउट

धोनी का रन आउट होना

रविंद्र जडेजा का आखिरी समय में आउट होना

भारत को मिली सेमीफाइनल में हार, भारत की हार का टर्निंग पॉइंट, जानिए !

आईसीसी विश्व कप-2019 में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया है। उसे दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। उसने 2015 विश्व कप में भी फाइनल खेला था।

फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा। मैनचेस्टर में कीवी टीम का यह तीसरा सेमीफाइनल है जिसमें से दो में उसे हार जबकि यह उसकी पहली जीत है। 

वहीं भारत लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में हार कर विश्व कप से बाहर हुई है। 2015 में आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराया था। 

यह सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था इसलिए मैच को रिजर्व डे में पूरा कराया गया। मंगलवार के दिन जब मैच रुका तब न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 46.1 ओवरों में 211 रन था। बुधवार को न्यूजीलैंड ने अपनी पारी पूरी की और 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। 

240 रनों का पीछा करना ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच पर आसान नहीं था क्योंकि बारिश और मौसम ने यहां की स्थितियां तेज गेंदबाजों के मुफीद बना दी थीं। भारत ने 92 रनों पर ही अपने छह विकेट खो दिए थे। यहां से रवींद्र जडेजा (77) और महेंद्र सिंह धोनी (50) ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। यह विश्व कप में सातवें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

ऐसा लग रहा था कि जडेजा और धोनी की जोड़ी भारत को फाइनल में पहुंचा देगी तभी ट्रेंट बाउल्ट ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 208 के कुल स्कोर पर जडेजा को कप्तान केन विलियम्सन के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 59 गेंदों का सामना कर चार चौके और चार छक्के मारे। 

धोनी क्रिज पर भारत की आखिरी उम्मीद थे। आखिरी दो ओवरों में भारत को 31 रनों की दरकार थी। धोनी ने पहली गेंद पर छक्का मारा और दूसरी गेंद पर दो रन लेने चाहे। दूसरा रन लेने दौड़े धोनी, मार्टिन गुप्टिल की डायरेक्ट हिट से पहले बल्ला क्रीज पर नहीं रख सके और यहीं भारत की उम्मीदें खत्म हो गई। धोनी ने 72 गेंदों का सामना कर एक छक्का और एक चौका लगाया। 

लॉकी फग्र्यूसन ने भुवनेश्वर कुमार (0) और जिम्मी नीशम ने युजवेंद्र चहल (5) को आउट कर भारत को सेमीफाइनल में हार सौंपी। 

इससे पहले, भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका मध्य क्रम एक बार फिर जिम्मेदारी भरी पारियों से अछूता रहा। भारत ने पांच रनों के कुल स्कोर पर अपने शीर्ष क्रम को खो दिया था। 

रोहित शर्मा (1) और लोकेश राहुल (1) को मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया और कप्तान विराट कोहाली (1) का विकेट बाउल्ट ने लिया। 

युवा ऋषभ पंत और अनुभवी दिनेश कार्तिक के पास टीम को संभालने और अपनी अहमियत दिखाने का मौका था, लेकिन दोनों विफल रहे। पहले कार्तिक 24 के कुल स्कोर पर हेनरी का शिकार बने। उन्होंने छह रनों का योगदान दिया। 

पंत की अपरिपक्वता एक बार फिर दिखी। पंत ने हार्दिक पांड्या के साथ 47 रनों की साझेदारी कर ली थी। मिशेल सैंटनर ने उनके लिए जाल बिछाया और पंत उसमें फंस कर तब बड़ा शॉट खेल गए जब जरूरत नहीं थी। मिडविकेट पर गए उनके शॉट को कोलिन डी ग्रांडहोम ने पकड़ने में कोई गलती नहीं की। 56 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाने वाले पंत का विकेट 71 के कुल स्कोर पर गिरा।

पंत ने जो गलती की उसे पांड्या ने सैंटनर की गेंद पर ही दोहराया और कीवी कप्तान ने पांड्या का कैच पकड़ भारत की हार की संभावनाओं को मजबूत कर दिया। पांड्या के बल्ले से 62 गेंदों दो चौकों की मदद से 32 रन निकले। 

पांड्या के जाने के बाद आए जडेजा ने धीमी नहीं बल्कि आक्रमक बल्लेबाजी की और धोनी ने उन्हें स्ट्राइक दे भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन जडेजा बाउल्ट की गेंद को मिस टाइम कर गए और आउट हो गए। धोनी को गुप्टिल ने रोक दिया। 

इससे पहले, अपने कल के स्कोर से आगे खेलने उतरी कीवी टीम का दिन का पहला विकेट और कुल छठा विकेट टेलर के रूप में गिरा। उन्हें जडेजा ने डायरेक्ट हिट से आउट कर पवेलियन भेजा। अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर ने टॉम लाथम (10) को जडेजा के हाथों कैच कराया। 

भुवनेश्वर ने इसी ओवर में मैट हेनरी (1) को पवेलियन भेजा। मिशेल सैंटरन नौ और ट्रेंट बोल्ट तीन रन बनाकर नाबाद लौटे।

मंगलवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर किसी तरह कीवी टीम का खाता खुला, लेकिन अगले ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने गुप्टिल (1) को कोहली के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई। 

हेनरी निकोलस (28) और विलियम्सन आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे। जडेजा ने निकोलस को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी।

इसके बाद विलियम्सन और टेलर ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। कीवी कप्तान को चहल ने आउट किया। 

41वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जिम्मी नीशम को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा कीवी टीम का चौथा विकेट गिरा दिया। नीशम ने 18 गेंदों पर 12 रन बनाए। 

45वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने कोलिन डी ग्रांडहोम (16) को भी पवेलियन भेज न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन कर दिया। टेलर और लाथम के ऊपर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया। कल जब मैच रुका था तब टेलर 65 और लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के लिए जसप्रीत, पांड्या, जडेजा, चहल ने एक-एक विकेट लिया।

इस कारण भारत को मिली हार, सेमीफाइनल में भारत की हार के विलेन

न्यूजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में कदम रख लिया है। मंगलवार को बारिश के कारण पूरा न हो सका यह मैच बुधवार को पूरा हुआ। कीवी टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी। 

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए। इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी। अंत के ओवरों में अहम समय पर न्यूजीलैंड ने इन दोनों के विकेट लेकर भारत को हार सौंपी। 

यह मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। बुधवार को मैच जब शुरू हुआ तो कीवी टीम ने मंगलवार के स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया।

टेलर के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। 

भारत ही हार के विलेन►

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज का फ्लॉप होना

धोनी का 7वां नंबर पर बल्लेबाजी करने आना

ऋषभ पंत अच्छी पारी खेलने के बाद गलत शॉट खेलकर आउट होना

हार्दिक पांड्या भी बड़े शॉट्स खेलने के चक्कर में आउट

धोनी का रन आउट होना

रविंद्र जडेजा का आखिरी समय में आउट होना

Advertisement

भारत को हराकर न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में, न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने किया कमाल

10 जुलाई। धोनी 50 और जडेजा ने 77 रनों की पारी खेलकर भारत की उम्मीद को जरूर बांधा लेकिन 49वें ओवर में धोनी के रन आउट होते ही मैच भारत के हाथ से निकल गया। न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 3 विकेट चटकाने में सफलता पाई तो वहीं मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ - साथ जेम्स नीशम और लॉगी फग्युसन ने 1-1 लेने में सफल रहे।

महान धोनी रन आउट हुए। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने 249 रन 50 ओवर में बनाए थे। भारतीय टीम 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्टिन गप्टिल ने अपने डायरेक्ट थ्रो पर धोनी को रन आउट कर भारत की उम्मीद तोड़ दी।

मैट हैनरी बने मैन ऑफ द मैच

धोनी हुए रन आउट और भारत को मिली हार, न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप फाइनल में

धोनी 50 और जडेजा ने 77 रनों की पारी खेलकर भारत की उम्मीद को जरूर बांधा लेकिन 49वें ओवर में धोनी के रन आउट होते ही मैच भारत के हाथ से निकल गया। न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने 3 विकेट चटकाने में सफलता पाई तो वहीं मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ - साथ जेम्स नीशम और लॉगी फग्युसन ने 1-1 लेने में सफल रहे।

महान धोनी रन आउट हुए। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने 249 रन 50 ओवर में बनाए थे। भारतीय टीम 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मार्टिन गप्टिल ने अपने डायरेक्ट थ्रो पर धोनी को रन आउट कर भारत की उम्मीद तोड़ दी।

भारत को हराकर न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में, 18 रनों से भारत को मिली हार

धोनी 50 और जडेजा ने 77 रनों की पारी खेलकर भारत की उम्मीद को जरूर बांधा लेकिन 49वें ओवर में धोनी के रन आउट होते ही मैच भारत के हाथ से निकल गया। न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है।

Advertisement

धोनी- जडेजा की पारी नहीं बचा पाई भारत को, न्यूजीलैंड को मिली18 रनों से जीत

धोनी 50 और जडेजा ने 77 रनों की पारी खेलकर भारत की उम्मीद को जरूर बांधा लेकिन 49वें ओवर में धोनी के रन आउट होते ही मैच भारत के हाथ से निकल गया। न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में जगह बना ली है।

धोनी 50 रन बनाकर हुए रन आउट, भारत हार के कगार पर

धोनी 50 रन बनाकर रन आउट हुए। भारतीय टीम हार के कगार पर।

जडेजा की शानदार पारी समाप्त , 77 रन बनाकर हुए आउट

जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए | वो ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कैच आउट हुए और उनका कैच केन विलियामसन ने लपका |

Advertisement

दबाव में सर जडेजा का कमाल , जमाया अर्धशतक

रविन्द्र जडेजा ने 39  गेंदों में जमाया अर्धशतक | इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाये |

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल) : पांड्या भी आउट. भारतीय टीम संकट में है !

ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने हार की तरफ बढ़ती दिख रही है।

240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर 92 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या के रूप में अपना छठा विकेट खो दिया है। पांड्या ने 62 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए। भारत को जीतने के लिए अभी भी 148 रनों की जरूरत है।

महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे हैं।

भारत का संघर्ष जारी , 35 ओवेरों में भारत का स्कोर 119/6

भारत का स्कोर : 119 /6 

स्कोरकार्ड 

Advertisement

हार्दिक पांड्या भी आउट, भारत का छठा विकेट गिरा

हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने हैं। भारत का पांड्या के रूप में छठा विकेट गिरा। इस समय भारत का स्कोर केवल 92 रन है। धोनी और जडेजा मैदान पर।

ऋषभ पंत ने मिले बड़े अवसर का किया बेड़ा गर्क, एक बार फिर गलत समय पर गलत शॉट खेलकर आउट

10 जुलाई।   ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने अपने 5 विकेट 71 रनों पर ही खो दिए हैं।

भारत ने रोहित शर्मा (1), कप्तान विराट कोहली (1) और लोकेश राहुल (1) के विकेट, दिनेश कार्तिक (6) और ऋषभ पंत (32) के विकेट खो दिए हैं। 

रोहित. दिनेश और राहुल को मैट हेनरी ने और कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की।

एक बार फिर ऋषभ पंत गलत शॉट खेलकर आउट हुए। पंत को मिचेल सैंटनर ने अपना शिकार बनाया। अपनी पारी में पंत ने 56 गेंद का सामना किया और 32 रनों की पारी खेली। जिसमें 4 चौके जमाए।

सेमीफाइनल में विराट कोहली हुए फ्लॉप, वर्ल्ड कप नॉक आउट मैचों में बनाया ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड

10 जुलाई।  ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने अपने तीन विकेट पांच रनों पर ही खो दिए हैं।

भारत ने रोहित शर्मा (1), कप्तान विराट कोहली (1) और लोकेश राहुल (1) के विकेट और दिनेश कार्तिक (6) के विकेट खो दिए हैं। 

रोहित, दिनेश और राहुल को मैट हेनरी ने और कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। ये खबर लिखे जाने तक हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की है औऱ अबतक पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हो गई है।

Advertisement

ऋषभ पंत एक बार फिर गलत समय पर हुए आउट, भारत का पांचवां विकेट गिरा

ऋषभ पंत 32 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। भारत का पांचवां विकेट गिरा। 

हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच 5वें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी

ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने अपने तीन विकेट पांच रनों पर ही खो दिए हैं। भारत ने रोहित शर्मा (1), कप्तान विराट कोहली (1) और लोकेश राहुल (1) के विकेट और दिनेश कार्तिक (6) के विकेट खो दिए हैं। 

रोहित. दिनेश और राहुल को मैट हेनरी ने और कोहली को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। इस समय हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं।

दोनों ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की है औऱ अबतक पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हो गई है।

भारत 70/4 (21.0 ओवर्स)

भारत 70/4 (21.0 ओवर्स)

हार्दिक पांड्या 22 नाबाद

ऋषभ पंत 31 नाबाद

Advertisement

भारत के 50 रन पूरे, हार्दिक और ऋषभ पंत का संघर्ष जारी

भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं। इस समय 18वां ओवर का खेल हो रहा है। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का संघर्ष जारी है।

15 ओवेरों के बाद भारत का स्कोर 43/4 (15 ओवर )

भारत का स्कोर : 43 /4 (15 ओवर )

स्कोरकार्ड 

भारतीय टीम की बढ़ी मुसीबत , दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन

भारत का स्कोर : 24 /4 (10 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

भारतीय टीम संकट में , लोकेश राहुल के रूप में तीसरा विकेट गिरा

लोकेश राहुल 7 गेंदों में 1 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए | उनका कैच विकेटकीपरटॉम लैथम ने पकड़ा |

स्कोरकार्ड 

LIVE,INDvNZ: टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में,कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट

मैच की शुरूआत में ही कीवी गेंदबाजों नें टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। कप्तान विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 2.4 ओवर के बाद 5/2

LIVE,INDvNZ: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 1 रन बनाकर आउट

भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लग गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा 4 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 1.4 ओवर के बाद 4/1

Advertisement

मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को भेजा पवेलियन, भारत का पहला विकेट गिरा

तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने अपनी शानदार गेंद पर रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया है। रोहित शर्मा केवल 1 रन ही बना सके। भारतीय टीम को हिट मैन रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा है।

रविंद्र जडेजा ने अपने रॉकेट थ्रो पर रॉस टेलर को भेजा पवेलियन, न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 240 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है। यह मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। बुधवार को मैच जब शुरू हुआ तो कीवी टीम ने कल के स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 239 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा एक छक्का लगाया।

टेलर के अलावा कप्तान केन विलियम्सन ने 95 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। 

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। 

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 240 रनों का लक्ष्य , 50 ओवेरों में 8 विकेट पर 239 रन बनाये

वर्ल्ड कप के दुसरें सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | टीम ने 50 ओवेरों में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाये | न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन रोस टेलर ने बनाये | उन्होंने 74 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान विलियमसन ने 67 रनों का योगदान किया | भारत के तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये  तो वहीं  जडेजा, हार्दिक पंड्या  और चहल के खाते में 1 -1 विकेट गया |

 

Advertisement

भुवनेश्वर कुमार ने झटके 3 विकेट, न्यूजीलैंड 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन

10 जुलाई।  रिजर्व डे के शुरूआत में भी एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल किया जिसके कारण न्यूजीलैंड 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड केवल 28 रन ही बना आज।

भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। वहीं रविंद्र जडेजा ने रॉस टेलर को अपने स्टीक थ्रो पर रन आउट कराकर पवेलियन भेजा। रॉय टेलर 74 रन ही बना पाए। वहीं केन विलियमसन ने 67 रनों की पारी खेली। 

भारत की ओर से बुमराह, हारिद पांड्या, रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लेने का कमाल किया। आपको बता दें कि कल जब बारिश के कारण मैच रूका था तो 46.1 ओवर मं न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे।

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 240 रनों का टारगेट, भारतीय गेंदबाजों का जलवा

10 जुलाई।  रिजर्व डे के शुरूआत में भी एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजों ने कमाल किया जिसके कारण न्यूजीलैंड 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन ही बना सका। 

भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। वहीं रविंद्र जडेजा ने रॉस टेलर को अपने स्टीक थ्रो पर रन आउट कराकर पवेलियन भेजा। रॉय टेलर 74 रन ही बना पाए। वहीं केन विलियमसन ने 67 रनों की पारी खेली। 

भारत की ओर से बुमराह, हारिद पांड्या, रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लेने का कमाल किया। आपको बता दें कि कल जब बारिश के कारण मैच रूका था तो 46.1 ओवर मं न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे।

जडेजा के रौकेट थ्रो से आउट हुए टेलर , टीम का स्कोर 225 /6 (48 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: मैच तय समय पर शुरू, जानिए लाइव अपडेट्स

वर्ल्ड कप 2019:  मैच तय समय पर शुरू, जानिए लाइव अपडेट्स

Reserve Day UPDATE : भारत बनाम न्यूजीलैंड जानिए कितने बजे से शुरू होगा मैच ?

10 जुलाई।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा विश्व कप सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे में चला गया। हालांकि, बुधवार को बारिश होने की आशंका है और अगर मैच नहीं हो पाया तो इसका लाभ भारत को मिलेगा।

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार, अगर मैच डे पर मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे में मुकाबले को आगे बढ़ाया जाएगा। रिसर्व डे के दिन मैन वहीं से शुरू होगा जहां मैच डे पर समाप्त हुआ था। 

अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो लीग स्टेज की तालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। 

मंगलवार को मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे। बुधवार को मैनचेस्टर में बारिश के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतक तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है। 

लीग स्टेज की तालिका में भारतीय टीम 15 अंकों के साथ पहले जबकि न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही थी। 

Manchester weather updates: भारत Vs न्यूजीलैंड, जानिए आज भी बारिश हुई तो क्या होगा?

Advertisement

LIVE Manchester weather updates: जानिए आज रिजर्व डे पर भी बारिश होगी या नहीं, पूरी डिटेल्स ?

10 जुलाई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा विश्व कप सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे में चला गया। हालांकि, बुधवार को बारिश होने की आशंका है और अगर मैच नहीं हो पाया तो इसका लाभ भारत को मिलेगा।

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार, अगर मैच डे पर मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे में मुकाबले को आगे बढ़ाया जाएगा। रिसर्व डे के दिन मैन वहीं से शुरू होगा जहां मैच डे पर समाप्त हुआ था। 

अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो लीग स्टेज की तालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। 

मंगलवार को मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे। बुधवार को मैनचेस्टर में बारिश के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतक तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है। 

लीग स्टेज की तालिका में भारतीय टीम 15 अंकों के साथ पहले जबकि न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही थी।

वर्ल्ड कप 2019: आज भी बारिश ने खेल बिगाड़ा तो इस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा विश्व कप सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे में चला गया। हालांकि, बुधवार को बारिश होने की आशंका है और अगर मैच नहीं हो पाया तो इसका लाभ भारत को मिलेगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए बनाए गए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के अनुसार, अगर मैच डे पर मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो रिजर्व डे में मुकाबले को आगे बढ़ाया जाएगा। रिसर्व डे के दिन मैन वहीं से शुरू होगा जहां मैच डे पर समाप्त हुआ था। 

अगर मैच टाई हो जाता है तो सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकाला जाएगा, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो लीग स्टेज की तालिका में ऊपर रहने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। 

मंगलवार को मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे। बुधवार को मैनचेस्टर में बारिश के आसार हैं जबकि न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतक तापमान के 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है। 

लीग स्टेज की तालिका में भारतीय टीम 15 अंकों के साथ पहले जबकि न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही थी।

BREAKING: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज के दिन का खेल रद्द,अब रिजर्व डे को पूरा होगा मैच

बीच-बीच में बारिश के खलल और गीले आउटफील्ड के चलते अंपायरों ने मंगलवार (9 जुलाई) के दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। अब कल (10 जुलाई) को न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 211/5 से आगे खेलने उतरेगी। 

Advertisement

BREAKING: भारत-न्यूजीलैंड के मैच को लेकर आई एक और बुरी खबर

फैंस के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है। थोड़ी देर रूकने के बाद बारिश दोबारा शुरू हो गई है। जिससे अब बाकी बचे मैच का रिजर्व डे यानी कल होने की संभावना दिखाई दे रही है। 

वर्ल्ड कप 2019: UPDATE बारिश के कारण मैच रूका, जानिए आगे क्या होगा ?

9 जुलाई। ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है।

UPDATE वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, जानिए कब शुरू होगा मैच ?

Advertisement

UPDATE बारिश के चलते थमा मैच, सधी हुई गेंदबाजी के सामने फंसा न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल) : बारिश के कारण रुका मैच, न्यूजीलैंड 211-5 (46.1 ओवर्स)

9 जुलाई।  ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। 

रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।  न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 

आपको बता दें कि भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। भुवी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और चहल ने 1-1 विकेट लेने में अबतक सफल रहे हैं।

UPDATE: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, बारिश ने मैच में डाला खलल, खिलाड़ी मैदान से बाहर गए

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: बारिश के कारण मैच रूका, न्यूजीलैंड 211-5 (46.1 ओवर्स)

बारिश के कारण मैच रूका, न्यूजीलैंड 211-5 (46.1 ओवर्स)

रॉस टेलर 67 नाबाद

टॉम लैथम 3 नाबाद

न्यूजीलैंड को लगा पांचवा झटका , कोलिन डी ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर हुए आउट

कोलिन डी ग्रैंडहोम  16 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बनें | वो विकेट के पीछे धोनी द्वारा पकडे गये |

स्कोरकार्ड 

टेलर ने जमाया अर्धशतक , 73 गेंदों में पूरा किया पचासा

टेलर ने 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है |

स्कोरकार्ड 

Advertisement

न्यूजीलैंड को लगा चौथा झटका , जिमी निशम 12 रन बनाकर हुए आउट

जिमी नीशम 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए | हार्दिक पंड्या की गेंद पर वो दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे |

स्कोरकार्ड 

न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार, 40 ओवेरों में टीम का स्कोर 155 /3

न्यूजीलैंड का स्कोर : 155 /3 ( 40 ओवेरों)

स्कोरबोर्ड

LIVE,INDvNZ: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा,चहल ने खतरनाक केन विलियमसन को किया आउट

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कप्तान केन विलियमसन को न्यूजीलैंड को  तीसरा झटका दे दिया है। चहल ने 95 गेंदों में छह चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 36 ओवर के बाद 136/3

Advertisement

LIVE,INDvNZ: 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 133/2,विलियमसन-टेलर क्रीज पर जमे

न्यूजीलैंड ने 35 ओवर का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं। मैदान पर कप्तान केन विलियमसन (67) और रॉस टेलर (24) की जोड़ी मौजूद है।  

LIVE,INDvNZ: केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक,टेलर के साथ न्यूजीलैंड की पारी को संभाला

कप्तान केन विलियमसन ने धीमी लेकिन संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस वर्ल्ड कप में ये विलियमसन का चौथा 50 प्लस स्कोर है। न्यूजीलैंड का स्कोर 31 ओवर के बाद 120/2

विलियमसन और टेलर की जोड़ी जमी , न्यूजीलैंड 100 रनों के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर : 105 / 2 (29 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: विलियमसन का संघर्ष जारी , 25 ओवेरों में टीम का स्कोर 83 / 2

न्यूजीलैंड का सकोर : 83 /2 ( 25 ओवर )

स्कोरकार्ड 

LIVE,INDvNZ: रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड को दिया दूसरा झटका,निकल्स की धीमी पारी का किया अंत

रविंद्र जडेजा ने हेनरी निकल्स को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है। निकल्स ने 51 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 19 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन। 

LIVE,INDvNZ: न्यूजीलैंड ने बहुत धीमी शुरूआत, वर्ल्ड कप में पावरप्ले का सबसे कम स्कोर बनाया

न्यूजीलैंड ने इस वर्ल्ड की सबसे धीमी शुरूआत की है। पहले 10 ओवर में केन विलियमसन और हेनरी निकल्स की जोड़ी एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 27 रन ही जोड़ सकी। कीवी को मार्टिन गुप्टिल के रूप में झटका लगा,जो सिर्फ 1 रन ही बना पाए। 

Advertisement

INDvNZ: जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को आउट कर भारत को दिलाई कामयाबी,बनाया ये रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेेंदबाजी करते हुए मार्टिन गुप्टिल को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दे दिया है। बुमराह ने गुप्टिल (1) को कप्तान विराट कोहली के हाथों स्लिप में आउट किया। इस दौरान उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 9वां मेडन ओवर, जो कि सबसे ज्यादा हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 मेडन ओवर फेंके हैं। 

INDvNZ: धोनी ने रचा इतिहास,न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही बनाया ये रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना लिया। यह धोनी के वनडे करियर का 350वां मुकाबला है। इसके साथ ही 350 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ कुमार संगाकारा हैं,जिन्होंने 360 मैच खेले हैं। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी की जगह लॉकी फग्र्यूसन खेलेंगे। फग्र्यूसन को चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में आराम दिया गया था।

ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के हालात नहीं हैं लेकिन कंडीशन ओवरकास्ट है। पिच नहीं बनी है और सूखी हुई है। इसीलिए विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

टीम : 

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह। 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट। 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, प्लेइंग XI में हुए बदलाव, जानिए पूरी टीम लिस्ट

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर मंगलवार को भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। कुलदीप यादव के स्थान पर युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी की जगह लॉकी फग्र्यूसन खेलेंगे। फग्र्यूसन को चोटिल होने की वजह से पिछले मैच में आराम दिया गया था।

ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश के हालात नहीं हैं लेकिन कंडीशन ओवरकास्ट है। पिच नहीं बनी है और सूखी हुई है। इसीलिए विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

टीम : 

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह। 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

9 जुलाई। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड प्लेइंग XI में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है तो वहीं भारतीय प्लेइंग XI में कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड 

मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट

भारत 

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

9 जुलाई। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड प्लेइंग XI में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है तो वहीं भारतीय प्लेइंग XI में कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड 

मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट

भारत 

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Advertisement

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड प्लेइंग XI में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी, देखिए प्लेइंग

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI

मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट

वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

वर्ल्ड कप 2019:   सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, कुछ ही समय में टॉस, अभी ऐसा है मौसम का हाल!

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने लिया यह बड़ा फैसला

Live मौसम अपडेट: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, जानिए इस वक्त कैसा है मौसम का हाल?

रिकॉर्ड तोड़ रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में निकल सकते हैं सचिन तेंदुलकर से आगे

रोहित शर्मा अब तक अपने वर्ल्ड कप करियर में 6 शतक लगा चुके हैं। अगर वह एक और शतक जड़ लेते हैं तो वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए जाएंगे। इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में 6 शतक जड़े हैं। 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, जानिए मैनचेस्टर की पिच कैसी है ?

वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल: रोहित Vs ट्रेंट बोल्ट, जानिए कौन किस पर रहा है भारी ?

वनडे में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ रोहित शर्मा ने 136 गेंद का सामना किया है और इस दौरान 88 रन बना पाने में सफल रहे हैं। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 मौकों पर रोहित शर्मा को आउट कर पवेलियन भेजने का कमाल किया है। रोहित ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ 63.7 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

INDvNZ: रोहित शर्मा सेमीफाइनल में बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड,एक खिलाड़ी ही कर पाया है ऐसा

रोहित शर्मा ने अब तक इस वर्ल्ड कप में लगातार तीन शतक जड़े हैं। अगर वह इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो वर्ल्ड कप में लगातार चार मैचों में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में लगातार चार मैचों में चार शतक जड़े थे। 

Advertisement

सेमीफाइऩल से पहले कुलदीप- चहल ने भी किया बल्लेबाजी का अभ्यास

9 जुलाई। आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैम्पियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा यकिनन न्यूजीलैंड से भारी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच से पहले काफी अभ्यास किया है।

आजके मैच में बारिश की संभावना है ऐसे में भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। वहीं आपको बता दें कि अभ्यास सत्र में जहां हर खिलाड़ियों ने अपने रोल के मुताबिक अभ्यास किया तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल एक अलग अंदाज में नजर आए।

अभ्यास सत्र में दोनों ने गेंदबाजी का अभ्यास तो किया ही बल्कि बल्लेबाजी का भी अभ्यास करते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि कुलदीप और चहल आमूमन बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए कम ही नजर आते हैं।

ऐसे में दोनों को बल्लेबाजी का अभ्यास कराकर टीम मैनेजमेंट ने उनसे एक तरह से कहने की कोशिश की है कि बल्लेबाजी में भी थोड़े रन आखिरी समय में जरूर बनाए।

VIDEO सेमीफाइनल से पहले कुलदीप और चहल गेंदबाजी के अलावा कर रहे हैं ऐसा अनोखा काम

विराट कोहली इतिहास रचने से एक कदम दूर,24 रन बनाते ही तोड़ देंगे सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप 2019 में खेले गए 8 मैचों में 442 रन बनाए हैं। सेमीफाइनल मैच में अगर कोहली 24 रन बना लेते हैं तो उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। इस मामले में वह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय कप्तान 465 रन बनाए थे। 
 

Advertisement

सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए पूरे देश में हो रही है पूजा, हर किसी का ख्वाहिश भारत जीते मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है। प्रशंसक वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में 'हवन' कर रहे हैं। पवित्र शहर के अन्य मंदिरो में भी 'रामायण' का विशेष पाठ किया जा रहा है ताकि सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जीत मिले। 

विंध्याचल मंदिर में क्रिकेट प्रशंसकों ने विराट कोहली के खिलाड़ियों की जीत के लिए एक विशेष पूजा की जिसके बाद 'भंडारा' भी आयोजित किया गया। इस जगह पर भारतीय टीम के सदस्यों के पोस्टर भी लगाए गए। 

प्रयागराज में गंगा नदी के तट पर स्थित भगवान हनुमान के प्रसिद्ध मंदिर में मंगलवार की सुबह उनकी विशेष पूजा की गई। लखनऊ स्थित हनुमान मंदिरों में सुबह से युवा भक्तों की भीड़ देखी गई। 

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धोनी बनाएगें यह खास रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच धोनी के वनडे करियर का 350वां मैच होगा। ऐसा करते ही धोनी श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। मुरलीधरन ने भी वनडे में 350 मैच खेले हैं। आपको बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा मैच सचिन ने 463 मैच खेले हैं। 

WC 2019: सेमीफाइनल के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी अपनी भारतीय प्लेइंग XI,जडेजा को नहीं दी जगह

पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा वर्ल्ड कप में कॉमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर लिया है। मांजरेकर ने ट्वीट कर अपनी टीम बताए। उन्होंने कहा कि पिच, बड़ी बाउंड्री और विपक्षी टीम का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड देखते हुए उन्होंने ये टीम चुनी है। उन्होंने अपनी इस टीम में रविंद्र जडेजा को जगह नहीं दी है। स्पिनर के तौर पर उन्होंने कुलदीप और चहल की जोड़ी पर विश्वास जताया और दिनेश कार्तिक की जगह केदार जाधव को शामिल किया है। 

Advertisement

RECORD: रविंद्र जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड,6 भारतीय क्रिकेटर ही कर पाये हैं ऐसा

बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 398 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिलता है औऱ वह दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय क्रिकेर बन जाएंगे। 

वर्ल्ड कप 2019 भविष्यवाणी : भारत बनाम न्यूजीलैंड,पहला सेमीफाइनल, इस टीम की होगी जीत ?

भारत Vs न्यूजीलैंड: सेमीफाइनल में इन 6 खिलाड़ियों पर होगी हर किसी की नजर ? जानिए

9 जुलाई। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत औऱ न्यूजीलैंड की टीम आमने - सामने होगी। भारतीय टीम 6 दफा क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम 7वीं दफा सेमीफाइनल में पहुंची है।

ऐसे में 9 जुलाई का सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि लीग राउंड में बारिश के कारण भारत और ऩ्यूजीलैंड का मैच रद्द हुआ था। ऐसे में दोनों टीम वर्ल्ड कप 2019 में पहली दफा एक दूसरे के सामने होगी।

भारत - न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में इन 6 खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस पर हर किसी की नजर होगी। आईए जानते हैं►

 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा ने अबतक 5 शतक जमाने का कमाल कर दिखाया और 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं।

रोहित ने 8 मैच में 647 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा काफी अहम होने वाले हैं। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। 

 

विराट कोहली

भले ही विराट कोहली अबतक कोई शतक नहीं जमा पाए हैं लेकिन अपने हर पारी में विराधी टीम के लिए कोहली एक विराट चुनौती हैं। विराट कोहली ने अबतक 5 अर्धशतक जमाए हैं और शतक के लिए अब वो पूरी तरह से भुखे हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में विराट यकिनन अच्छी बल्लेबाजी कर शतक जमाने की भऱपूर कोशिश करेंगे।

 

केन विलियमसन

इस वर्ल्ड कप में केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी अहम रहे हैं। विलियमसन ने 7 पारियों में कुल 481 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। केन विलियमसन भारत के सामने सबसे बड़ी मुसीबत है।

यदि केन विलियमसन को भारतीय गेंदबाज जल्द आउट करने में सफल रहे तो यकिनन भारत की टीम को जीत मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।  

 

जसप्रीत बुमराह

इसमें कोई शक नहीं कि क्यों बुमराह सेमीफाइनल में भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। बुमराह पर जिम्मेदारी होगी कि वो दिग्गज कीवी बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजे। केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर बुमराह के निशाने पर होंगे।

बुमराह ने वर्ल्ड कप में अबतक कुल 17 विकेट चटकाए हैं और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर है। जसप्रीत बुमराह हर एक सिचुएशन में विकेट चटकाने में माहिर हैं और जब भी कप्तान कोहली को उनकी जरूरत होती है विकेट चटकाकर देते हैं। सेमीफाइनल में एक बार फिर हर किसी की नजर बुमराह पर होगी।

 

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी तेज स्विंग गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में भी ट्रेंट बोल्ट ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे। वर्ल्ड कप 2019 में बोल्ट ने अबतक 15 विकेट चटकाए हैं।

भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को ट्रेंट बोल्ट से बचने की जरूरत होगी। ट्रेंट बोल्ट शुरूआती 10 ओवर में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने में सफल रहते हैं। रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के सामने ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी प्रतिस्पर्धा देखने में काफी मजा आने वाला है।

 

लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने इस वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से काफी सफल रहे हैं। अबतक 17 विकेट ले चुके हैं। भारत के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन यदि फिट होकर प्लेइंग XI में शामिल होते हैं तो यकिनन न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छी खुशखबरी होगी। 

 

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2019 में यकिनन एक्स फैक्टर साबित हुए हैं। हार्दिक पांड्या ने जहां गेंदबाजी से 9 विकेट झटके हैं तो वहीं 194 रन बल्लेबाजी के दौरान 139.57 की स्ट्राइक रेट के साथ बनानें में सफल रहे हैं।

यानि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस काफी अहम होगा। हार्दिक पांड्या फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अच्छा परफॉर्मेंस करने में सफल रहे हैं।

Advertisement

LIVE Weather Update सेमीफाइनल: भारत Vs न्यूजीलैंड, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

9 जुलाई। आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैम्पियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने जहां एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था।

भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी। बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। एक समय तो वह अंकतालिका में पहले स्थान पर थी। बाद में कुछ मैचों में हार के बाद उसे लीग दौर का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना पड़ा। 

पहले सेमीफाइनल में हालांकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है वो भी बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ जब वह 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। हां, सवाल एक बार फिर यही है कि क्या विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है? 

मौसम अपडेट
बारिश की भविष्यवाणी है। हो सकता है कि यहां हल्की फुल्की बारिश हो लेकिन ऐसी स्थिति में कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक हो जाता है। ट्रेंट बाउल्ट, लॉकी फग्र्यूसन, टिम साउदी और कोलिन डी ग्रांडहोम ऐसी स्थिति में किसी भी बल्लेबाजी को परेशान कर सकते हैं। India vs 

RECORD: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही मोहम्मद शमी तोड़ देंगे महान अनिल कुंबले का रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज अब तक अपने वर्ल्ड कप करियर में 31 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भी वर्ल्ड कप में 31 विकेट हासिल किए हैं। अगर शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट हासिल करते ही कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस लिस्ट में इन दोनों से आगे जहीर खान औऱ जवागल श्रीनाथ हैं। इन दोनों ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए 44-44 विकेट लिए हैं। 

INDvNZ: भारत-न्यूजीलैंड का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो,ये टीम कर लेगी फाइनल में क्वालिफाई

मौसम विभाग ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई है। अगर बारिश के काऱण आज खेल नहीं हो पाता है तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। अगर आज मैच नहीं हुआ तो बुधवार (10 जुलाई) को दोनों टीमें टकराएंगी। लेकिन अगर कल भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो भारतीय क्रिकेट टीम बिना खेले ही फाइनल में क्वालिफाई कर लेगी। जिसका कारण है कि पॉइंट टेबल में भारत के पॉइंट न्यूजीलैंड से ज्यादा है। भारत के 15 पॉइंट औऱ न्यूजीलैंज के 11 पॉइंट हैं। 

Advertisement

INDvNZ: सचिन तेंदुलकर के बाद आज भारत के लिए एमएस धोनी बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड

यह महेंद्र सिंह धोनी के वनडे करियर का 350वां मुकाबला होगा। वह सचिन तेंदुलकर (463 मैच) के बाद भारत के लिए इतने मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा दुनिया में इतने मैच खेलने वाले वह दसवें क्रिकेटर बन जाएंगे। 

INDvNZ: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका,अब तक भारत के 3 बल्लेबाज ही कर पाए हैं ऐसा

रोहित शर्मा 16 वर्ल्ड कप मैचों में 977 रन बना चुके हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वह 23 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (2278 रन), विराट कोहली (1029 रन) और सौरव गांगुली (1006 रन) ने ही ये कारनामा किया है। 

INDvNZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड,16 साल बाद होगी चक्कर

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अबतक कुल 8 मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 4 मैच औऱ भारत ने 3 मैच जीते हैं,जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए है। लीग मे ंराउंड में दोनों के बीच हुए मुकाबला बिना टॉस हुए ही बारिश की भेंट चढ़ गया था। इससे पहले दोनों की आखिरी टक्कर 2003 वर्ल्ड कप में हुई थी। 

Advertisement

INDvNZ: रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब,27 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

हिटमैन रोहित शर्मा अब तक खेले गए 8 मैचों में 647 रन बना चुके हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ वो 27 रन बना लेते हैं तो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड भारत के ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में खेली गई 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। टीम ने उस वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। 

INDvNZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में किसका पलड़ा रहा है भारी,देखें आंकड़े

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 106 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 55 वनडे और न्यूजीलैंड ने 45 वनडे मैच जीते हैं। जबकि एक मैच टाई और 5 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।

INDvNZ: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कैसा रहा है भारत-न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड,देखें पूरे आंकड़े

न्यूजीलैंड इससे पहले सात बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है,लेकिन एक बार ही उसने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं भारत की बात की जाए तो इससे पहले बार ने 6 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेला है,जिसमें से 3 बार वो फाइनल में पहुंची है और दो बार चैंपियन बनी है।

Advertisement

INDvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

भुवनेश्वर चोटिल होने के चलते वर्ल्ड कप के बीच के कई मैच नहीं खेल पाएं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में वो काफी महंगे साबित हुए। उनकी जगह इस मैच में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती हैं। वहीं कुलदीप यादव या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। 

भारत का संभावित XI:  रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा / कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमीयुजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
 

भारत बनाम न्यूजीलैंड, देखें मैच प्रीव्यू

आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैम्पियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने जहां एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था।

देखें मैच प्रीव्यू

INDvNZ: भारत के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड,खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर अब तक फेल रहा है। मार्टिन गुप्टिल को कप्तान केन विलियनसन ने लगातार मौका दिया,जबकि दूसरे ओपनर के तौर पर कॉलिन मुनरो और हेनरी निकल्स दोनों को मौका मिला है। लेकिन दोनों ही कामयाब नहीं रहे हैं। देखने होगा कप्तान इस मैच में किसे मौका देते हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में टीम के सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन फिट होकर टीम में लौट आए हैं। 

न्यूजीलैंड का संभावित XI: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकल्स / कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
 

Advertisement
Load More

पाटा पिचों की राजा मानी जाने वाली भारतीय टीम की अभी तक आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सिर्फ एक बार परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ हुई है। वहीं, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 25 मई को अभ्यास मैच में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों के बीच ग्रुप दौर में जो मैच होना था वो बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन किस्मत इन दोनों को एक बार फिर आमने-सामने ले आई है वो भी सेमीफाइनल में। 

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड मंगलवार को भिडेंगी। 

भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी। बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। एक समय तो वह अंकतालिका में पहले स्थान पर थी। बाद में कुछ मैचों में हार के बाद उसे लीग दौर का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना पड़ा। 

पहले सेमीफाइनल में हालांकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है वो भी बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ जब वह 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी। हां, सवाल एक बार फिर यही है कि क्या विकेट बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है? 

फिर भी यहां मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी है। हो सकता है कि यहां हल्की फुल्की बारिश हो लेकिन ऐसी स्थिति में कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक हो जाता है। ट्रेंट बाउल्ट, लॉकी फग्र्यूसन, टिम साउदी और कोलिन डी ग्रांडहोम ऐसी स्थिति में किसी भी बल्लेबाजी को परेशान कर सकते हैं। 

कीवी टीम के लिए हालांकि फग्र्यूसन की फिटनेस चर्चा का विषय है। टीम को हालांकि विश्वास है कि वह फिट हो जाएंगे लेकिन फिर भी फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा। कप्तान केन विलियम्सन ने खुले दौर पर स्वीकार किया है कि वह फग्र्यूसन पर काफी विश्वास करते हैं। 

वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाहेगी कि आसमान साफ रहे। टीम ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंता सार्वजनिक नहीं की है लेकिन साफ तौर पर देखा गया है कि कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल से सज्जित शीर्ष क्रम ने ही भारत के लिए रन किए हैं और जब मध्य क्रम के टीम को संभालने की बारी आई तो वह असफल रहा। 

रोहित ने इस टूर्नामेंट में आठ पारियों में 647 रन बनाए हैं और पांच शतक लगाए हैं। उनके बाद कप्तान कोहली का नंबर है जिन्होंने पाच अर्धशतक के साथ 447 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर राहुल हैं जिनके नाम 360 रन हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में अगला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्होंने 223 रन बनाए हैं। 

यह साफ है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार और भारतीय स्पिनरों ने दम दिखाया है लेकिन मध्य क्रम को आगे आना होगा।

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में टीम ने स्पिन में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर भरोसा दिखाया था। अब देखना होगा कि क्या टीम प्रबंधन इसी संयोजन के साथ जाता है या इसमें बदलाव करता है। 

इस मैच में हालांकि काफी कुछ विकेट और मौसम पर भी निर्भर है। अगर बादल छाते हैं तो हो सकता है कि भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेले और मयंक अग्रवाल को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी मजबूत करे।  
 

RELATED ARTICLES