आईपीएल में पदार्पण से पहले कोरी एंडरसन को पास करना होगा मेडिकल टेस्ट
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण से पहले न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम को मेडिकल टेस्ट देना होगा। पास होने पर ही वह आईपीएल-7
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.) । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पदार्पण से पहले न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन को अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम को मेडिकल टेस्ट देना होगा। पास होने पर ही वह आईपीएल-7 में खेल सकेंगे। एंडरसन आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं और वह इन दिनों मुम्बई टीम के साथियों के साथ अबू धाबी में अभ्यास कर रहे हैं।
मुम्बई इंडियंस ने इस साल फरवरी में हुई नीलामी में एंडरसन को 866,000 डॉलर में हासिल किया है। एंडरसन के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड है।
गौरतलब है कि एंडरसन न्यूजीलैंड के लिए टी-20 विश्व कप में खेले थे लेकिन एक अप्रैल को हुए मैच के दौरान उनकी दाएं हाथ की सबसे छोटी अंगुली गम्भीर रूप से चोटिल हो गई थी। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। बेशक एंडरसन अपनी मुम्बई इंडियंस टीम के साथ अबू धाबी में हैं लेकिन न्यूजीलैंड टीम के कोच माइक हेसन के मुताबिक वह बोर्ड की मेडिकल टीम की इजाजत के बगैर आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे।
Trending
मुम्बई इंडियंस को आज ही अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ खेलना है। ऐसे में एंडरसन अगर मेडिकल टेस्ट नहीं पास कर पाए तो फिर उनका उद्घाटन मैच के साथ पदार्पण करना मुश्किल हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील