Advertisement

आईपीएल सीजन 7 का आगाज- मुंबई बनाम केकेआर

आज मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच को साथ ही आईपीएल के सातवें सीजन का आगज हो जाएगा। ये मैच अबुधाबी में शाम 8 बजे से खेला जाएगा। इंडिया में आम चुनावों के चलते आईपीएल को

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:35 AM

आज मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच को साथ ही आईपीएल के सातवें सीजन का आगज हो जाएगा। ये मैच अबुधाबी में शाम 8 बजे से खेला जाएगा। इंडिया में आम चुनावों के चलते आईपीएल को यूएई ले जाना पड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:35 AM

आज आईपीएल का आगाज के अलावा आज कुछ और भी खास होगा। आज आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।

Trending

दोनों ही टीमें पिछले दो सीजनों में आईपीएल चैंपियन रही हैं, 2013 में मुंबई ने खिताब जीता था और कोलकाता 2012 में चैंपियन बनी थी। 

दोनों ही टीमों में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं , मुंबई की टीम में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन पर सबकी नजर रहेगी। कोरी एंडरसन ने कुछ समय पहले ही वन डे में सबसे तेज(36 बॉलों) में सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इसके अलावा विस्फोटक कैरिबियाई बल्लेबाज केरोन पोलार्ड ने इंजरी के बाद वापसी की है इसके अलावा मिस्टर क्रिकेटर यानी माइकल हसी भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा है। बॉलिंग की कमान अनुभवी हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओज्ञा के पास है। फास्ट बॉलिंग में जहीर खान और ट्वंटी20 के सबसे खतरनाक बॉलर के रूप में लसिथ मलिंगा टीम के पास है।  

कोलकाता की टीम में कप्तान गौतम गंभीर और अनुभवी ऑलराउंडर जैक कैलिस पर काफी हद तक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रहेगी। युसुफ पठान और बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकीब-अल-हसन से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं। स्पिन गेंदबाजी में सुनील नारायन और पीयूष चावला अपनी फिरकी का जादू चलाएंगे। सुनील नारायन कोलकाता की तरफ से सबसे सफल बॉलर रहे हैं, कोलकाता की तरफ से 5 विकेट लेने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं। इसके अलावा तेंज गेंदबाजी के लिए उमेश यादव टीम में आए हैं जो इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे। 

वैसे दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन देखा जाए तो कोलकाता के मुकाबले मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज्यादा भारी है।  
 
संभावित टीमें

मुंबई इंडियंस

1.माइकल हसी, 2.आदित्य तारे, 3 रोहित शर्मा (कप्तान) 4 अंबाती रायुडू, 5 सीएम गौतम (विकेटकीपर) / जलज सक्सेना, 6 काइरोन पोलार्ड, 7.कोरी एंडरसन, 8 हरभजन सिंह, 9 जहीर खान, 10 लसिथ मलिंगा, 11 प्रज्ञान ओझा

कोलकाता नाइट राइडर्स 

1 गौतम गंभीर (कप्तान), 2 रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), 3 जैक कैलिस, 4.मनीष पांडे, 5 यूसुफ पठान, 6 क्रिस लिन / शाकिब अल हसन, 7. पीयूष चावला, , 8 विनय कुमार, 9. सुनील नारायन,  10, मोर्न मोर्केल / पैट कमिन्स, 11 उमेश यादव


सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement