इंग्लैंड बल्लेबाजी कोच पद से हटे गूच
लंदन/नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच पद से हटा दिया गया है। गूच 2009 में पार्टटाइम बल्लेबाजी कोच के रुप में टीम से जुडे थे। कोच पद से
लंदन/नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच पद से हटा दिया गया है। गूच 2009 में पार्टटाइम बल्लेबाजी कोच के रुप में टीम से जुडे थे।
कोच पद से हटने पर गूच ने कहा कि एलिस्टेयर ने मुङो सूचित किया कि वह बदलाव के पक्ष में हैं। हालांकि यह बुरी खबर है लेकिन मैं उनके ओर नये कोच पीटर मूर्स के बदलाव लाने के इस अधिकार का सम्मान करता हूं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से 118 मैचों में सर्वाधिक 8900 रन बनाने वाले गूच ने नौ मई को स्काटलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे मैच से पहले ही अपना पद छोड दिया। मूर्स का मुख्य कोच के रुप में यह पहला मैच होगा।
दूसरी तरफ कुक ने इस फैसले पर कहा कि उन्हें यह सूचना देना कि हम कोचिंग स्टाफ को नयापन देना चाह रहे हैं, मेरे लिये निजी तौर पर बहुत मुश्किल था। वह महान व्यक्ति हैं, लेकिन हमने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हित में फैसला किया। कुछ ताजगी लाना जरुरी है नहीं तो आप पुराने र्ढे पर आगे बढते रहोगे।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप