Advertisement

केकेआर मालिकों के भरोसे पर खरे उतरे युसुफ

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)।तीन बार आईपीएल चैम्पियन टीम का हिस्सा बनने से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने अपनी अच्छी फार्म का श्रेय टीम के मालिकों शाहरूख खान, जय मेहता और जूही चावला को देते हुए

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:17 AM

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)।तीन बार आईपीएल चैम्पियन टीम का हिस्सा बनने से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने अपनी अच्छी फार्म का श्रेय टीम के मालिकों शाहरूख खान, जय मेहता और जूही चावला को देते हुए कहा कि सत्र की शुरूआत में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने उनका समर्थन किया। आईपीएल-1 में राजस्थान, आईपीएल-5 और आईपीएल -7 में केकेआर का हिस्सा रहे। यूसुफ ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं अपने समर्थन के लिए शाहरूख भाई, जय भाई और जूही बहन को समर्थन देता हूं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:17 AM

तीनों ही 2013 सत्र के बाद मुझे रिटेन करना चाहते थे लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं कर पाए। मैं हमेशा से उनकी प्राथमिकता रहा हूं और भरोसेमंद होकर अच्छा लगता है। वे हमेशा चाहते थे कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूं। उन्होंने कहा, गौतम मेरे ऊपर काफी विश्वास करते हैं, और उसने मुझे कई बार कहा कि मैं उसका मैच विजेता हूं। मैंने उस समय काफी अच्छा महसूस किया जब मैंने ऐसी पारी खेली जिससे टीम प्लेआफ से पहले दूसरे स्थान पर रहने में सफल रही। इस पारी में मेरे ऊपर उनके विश्वास को सही साबित किया।

Trending

इस सत्र के पहले चरण में नाकाम रहने के बाद यूसुफ ने ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में 72 रन की पारी खेली और उन्होंने कप्तान गौतम गंभीर के भरोसे पर खरा उतरे इसके बाद आईएल के आखरी मैंच में 22 गेंदो पर 36 रनों की आहम पारी भी खेली।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement