Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स और रैना ने लगाया आईपीएल मैचों का शतक

अबु धाबी/नई दिल्ली (हि.स.)। चेन्नई सुपरकिंग्स और सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए आज आईपीएल मैचों का शतक पूरा कर लिया। 100 मैच खेलने वाले सुरेश रैना पहले खिलाड़ी और चेन्नई पहली टीम बन गए हैं। पहले छह

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:15 AM

अबु धाबी/नई दिल्ली (हि.स.)। चेन्नई सुपरकिंग्स और सुरेश रैना ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए आज आईपीएल मैचों का शतक पूरा कर लिया। 100 मैच खेलने वाले सुरेश रैना पहले खिलाड़ी और चेन्नई पहली टीम बन गए हैं। पहले छह सत्र में टीम 99 मैचों में 59 में जीत दर्ज की, जबकि 38 में उसे हार मिली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:15 AM

सुपरकिंग्स के बाद सर्वाधिक मैच खेलने की दौड़ में मुंबई इंडियंस (96 मैच) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (95 मैच) का नंबर आता है। पिछले साल आईपीएल से जुड़ने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को छोड़कर बाकी सभी टीमें इस सत्र में आईपीएल में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना देंगी।

Trending

रैना एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अपनी टीम चेन्नई की तरफ से अब तक सभी मैचों में खेले हैं। वह 2008 में पहले सत्र से चेन्नई से जुड़े हुए हैं और अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 99 मैचों में 2802 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 98 मैच खेलकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह 97वां मैच है। इनके बाद एस बद्रीनाथ का नंबर आता है, जिन्होंने पहले छह सत्र में चेन्नई की तरफ से 95 मैच खेले, लेकिन इस बार नीलामी में उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement