चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
मैच का समय- शाम 4 बजे 18 अप्रैल ( अबुधाबी)लगातार दो बार आईपीएल चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। चेन्नई आईपीएल की सबसे मजबूत टीम रही है। इस मैच के जरिए टीम अपना ध्यान
मैच का समय- शाम 4 बजे
18 अप्रैल ( अबुधाबी)लगातार दो बार आईपीएल चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला आज किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। चेन्नई आईपीएल की सबसे मजबूत टीम रही है। इस मैच के जरिए टीम अपना ध्यान क्रिकेट की तर लाना चाहेगी। टीम इस समय स्पॉट फीक्सिंग के प्रकरण से जूझ रही है क्यों टीम के कई खिलाड़ियों और अधिकारियों को आरोपों के घेरे में रखा गया है।
कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने यह स्वीकार किया कि मैदान से बाहर के मुद्दों की अनदेखी नहीं की जा सकती और यह टीम के लिये ध्यान भंग करने जैसा ही है। फ्लेमिंग ने स्पॉट फीक्सिंग का जिक्र करते हुए कहा कि काफी कुछ चल रहा है, मैं झूठ नहीं कहूंगा। टूर्नामेंट से पहले ध्यान भंग करने के लिये काफी कुछ घटा। मुझे लगता है कि हम सभी अनिश्चित थे कि इसमें क्या होगा।
Trending
चेन्नई की टीम का आज 100वां आईपीएल मैच होगा और सुरेश रैना भी आईपीएल में 100 मैच खेलने का अपना आकड़ा पूरा करेंगे। वह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
चेन्नई की टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका ऑलराउड परफॉर्मेंस है। माइकल हसी, मुरली विजय औऱ एल्बी मॉर्कल अब टीम में नहीं है। इनकी जगह ब्रैंडन मैकुलम और फैफ डु प्लेसीस को जगह दी गई है। जो इस फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उसके अलावा सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन स्मिथ जैसे बड़े बल्लेबाज टीम के पास है। ड्वेन ब्रावो, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ये तीनों खिलाड़ी अच्छी बॉलिंग औऱ बैटिंग दोनों कर लेते है। बॉलिंग की बात की जाए तो ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज सैमुअल बद्री इस बार टीम का हिस्सा हैं। ये देखने वाली बात होगी कि उनका वह फॉंर्म यहा भी जारी रहता है या नहीं।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में इस बार कई नए खिलाड़ी शामिल हुए। ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बैली की टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 6 साल तक दिल्ली के साथ खेलने के बाद पंजाब में आए हैं। इन दोनों कि अलावा शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवैल, चेतेश्वर पुजारा , डेविड मिलर टीम की बैटिंग लाइनअप को और मजबूत करते हैं। थिसारा परेरा बॉलिंग के अलावा रनों की रफ्तार बढ़ाने में भी माहिर हैं। बॉलिंग में मुरली कार्तिक , परविंदर अवाना और इस सीजन के सबसे महंगे अनकैपड् खिलाड़ी ऋषि धवन टीम के पास है। इसके अलावा टीम में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन भी हैं।
आईपीएल में अब तक दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 12 मैच खेले हैं। इसमें से 8 बार चेन्नई की टीम और 3 बार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जीती है। एक मैच टाई रहा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
रोनित मोरे, फैफ डू प्लेसिस, आशीष नेहरा, ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, एमएस धोनी, मोहित शर्मा, सैमुअल बद्री, जॉन हेस्टिंग्स, बेन हिल्फेनहॉस, विजय शंकर, पवन नेगी, ईश्वर पांडे, मिथुन मन्हास, बाबा अपराजीत, मैट हेनरी
किंग्स इलेवन की टीम
थिसारा परेरा, वृद्धिमान साहा, शॉन मार्श, चेतेश्वर पुजारा, जॉर्ज बेली, मिशेल जॉनसन, वीरेंद्र सहवाग, लक्ष्मीपति बालाजी, मनन वोहरा, बेउर्न हेन्ड्रिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, करनवीर सिंह, डेविड मिलर, शार्दूल ठाकुर, संदीप शर्मा, शिवम शर्मा, मुरली कार्तिक , अनुरीत सिंह, परविंदर अवाना, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह, मनदीप सिंह, ऋषि धवन