Advertisement

धीमी ओवर गति के कारण रोहित पर लगा जुर्माना

दुबई/नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में धीमी ओवर गति के कारण मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन के अनुसार यह

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

दुबई/नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में धीमी ओवर गति के कारण मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन के अनुसार यह उनका सत्र में पहला उल्लघंन है तो रोहित पर 20,000 डालर का जुर्माना लगाया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट में अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह रोहित का आईपीएल आचार संहिता के अनुसार पहला उल्लघंन था इसलिये उन पर 20,000 डालर का जुर्माना लगाया गया।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल सात के संयुक्त अरब अमीरात के पहले चरण में एक भी मैच नहीं जीत सकी। यह चरण बीती रात खत्म हो गया। गत चैम्पियन मुंबई को सनराइजर्स हैदराबाद से 15 रन की शिकस्त मिली जो उसकी लगातार पांचवीं हार थी। उन्हें आईपीएल सात के नाकआउट चरण में जगह बनाने के लिये अपने बचे हुए ज्यादातर मैच जीतने होंगे।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement