पद छोडने के मामले में श्रीनिवासन ने साधी चुप्पी
चेन्नई/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने उच्चतम न्यायालय की इस सलाह पर चुप्पी साध रखी है कि आईपीएल फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच के लिये उन्हें पद छोड देना चाहिये। श्रीनिवासन का आज यहां मोतियाबिंद
चेन्नई/नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.) । बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने उच्चतम न्यायालय की इस सलाह पर चुप्पी साध रखी है कि आईपीएल फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच के लिये उन्हें पद छोड देना चाहिये। श्रीनिवासन का आज यहां मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ। श्रीनिवासन के वकील पी एस रमन ने उनसे उनके निवास पर मुलाकात की लेकिन इस मसले पर बात करने से इनकार कर दिया।
रमन ने पत्रकारों से बताया कि श्रीनिवासन का आज सुबह मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ है। मैं इसी वजह से उनसे मिलने आया था। यह शिष्टाचार भेट थीं। यह पूछने पर कि क्या उच्चतम न्यायालय की सलाह के बाद श्रीनिवासन पद से हटने की सोच रहे हैं, उन्होंने टिप्पणी से इनकार कर दिया।
Trending
गौरतलब है कि न्यायालय ने कल श्रीनिवासन को इस्तीफा देने के लिये 48 घंटे का समय दिया था। न्यायालय ने कहा था कि यदि श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देते तो वह उनकी बर्खास्तगी का फैसला सुना देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप