बदलाव लाना बड़ी चुनौती है - सुनील गावस्कर
नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। एक जून को आईपीएल-7 के फाइनल के साथ बीसीसीआई-आईपीएल अध्यक्ष सुनील गावस्कर का कार्यकाल भी पूरा हो जायेगा और उनका मानना है कि प्रशासक की भूमिका निभाने के इच्छुक किसी भी पूर्व खिलाड़ी के
नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। एक जून को आईपीएल-7 के फाइनल के साथ बीसीसीआई-आईपीएल अध्यक्ष सुनील गावस्कर का कार्यकाल भी पूरा हो जायेगा और उनका मानना है कि प्रशासक की भूमिका निभाने के इच्छुक किसी भी पूर्व खिलाड़ी के लिये अपने सुझावों पर अमल कराना बड़ी चुनौती है।
Trending
गावस्कर ने आईपीएल टी20 वेबसाइट पर कहा कि प्रशासन में आने वाले खिलाड़ियों के लिये सबसे बड़ी चुनौती अपने सुझावों पर प्रशासन के बाकी सदस्यों की सहमति बनवाना है।उन्होंने कहा कि अक्सर हम बदलाव के प्रति उदासीन रहते हैं। प्रशासक बने एक खिलाड़ी के लिये यह बड़ी चुनौती है। मेरा कार्यकाल बमुश्किल चार पांच सप्ताह का रहा लिहाजा मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सुझावों पर अमल कराने में दिक्कत इसलिये नहीं आई क्योंकि यहां मजबूत व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जब मैने पद संभाला तो मेरा फोकस आईपीएल को ‘मीडिया फ्रेंडली’ बनाना था। मीडिया को यथासंभव जानकारियां देना जरूरी है ताकि अटकलबाजियों पर रोक लगे।
गावस्कर ने कहा,यह मीडिया से जुड़े लोग ही बतायेंगे कि यह सफल रहा या नहीं लेकिन मेरा मानना है कि बीसीसीआई और आईपीएल का मीडिया संपर्क इस बार बेहतर रहा।उन्होंने कहा कि आईपीएल सात की खासियत संयुक्त अरब अमीरात चरण का सफल आयोजन था।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द