Advertisement
Advertisement
Advertisement

भुवी के साथ बॉलिंग करना आसान– मोह्म्मद शमी

टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी का मानना है कि आईपीएल के मुकाबले टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करना ज्यादा आसान है। पलाम ग्राउंड में प्रैक्टिस के बाद शमी ने कहा कि इंडिया के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:15 AM

टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी का मानना है कि आईपीएल के मुकाबले टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करना ज्यादा आसान है।
पलाम ग्राउंड में प्रैक्टिस के बाद शमी ने कहा कि इंडिया के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार के साथ नई बॉल साझा करना ज्यादा आसान होता है। उन्होंने कहा कि भुवी एक छोर संभाले रखता है, वह स्विंग करता और रनों को रोकता है। जिससे मैं दूसरी तरफ से आक्रमण करता हूं । ट्वंटी फॉर्मेट में कॉम्बिनेशन बदलता रहता है और अभी टीम नई है। हम कोशिश कर रहे हैं कि कॉम्बिनेशन बना लें। शाहजाब नदीम शुरूआत में अच्छा बॉल डालता है लेकिन मुझे नए बॉल से औऱ अच्छा करने की जरूरत है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:15 AM

गैरी के साथ काम किए जाने को लेकर शमी ने कहा कि मैं पहली बार में गैरी साथ फिल्ड में काम कर रहा हूं। बहुत अच्छा फील कर रहा हूं। वह बहुत सोफ्टली गाइड करते हैं और मैंटली प्रेशर नहीं देते हैं 

Trending

शमी ने कप्तान केविन पीटरसन की भी तारीफ की और कहा कि वह बहुत पॉजिटीव और आक्रामक कप्तान हैं। उनके साथ खेलकर काफी खुश हूं।

रनअप पर शोएब अख्तर के सुझाव को लेकर उन्होंने कहा कि शोएब भाई ने मुझसे कहा है कि मैं अपनी रफ्तार कम ना होने दूं। जो लाइन औऱ लैंथ रखता हूं वही रखूं। मैं कोशिश करुंगा की जो कुछ कमी है उनमें जल्द से जल्द सुधार करूं। ये मेरे लिए और मेरे देश दोनों के लिए अच्छा होगा। 

रिर्पोट : सौरभ शर्मा,  फोटो : प्रतीक विक्रम सिहं

Advertisement

TAGS
Advertisement