Advertisement

मैक्सवैल के तूफान से जीता पंजाब

ग्लेन मैक्सवेल की 95 रन की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैक्सवैल को इस पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 05, 2015 • 09:16 AM


ग्लेन मैक्सवेल की 95 रन की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया।
मैक्सवैल को इस पारी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 7 बॉल बाकी रहते हुए बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। डेविड मिलर ने नाबाद 54 रन की बेहतरीन पारी खेली और कप्तान जॉर्ज बैली के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। मिलर की 54 रन की पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। अपना 100वां मैच खेल रही चेन्नई इस मैच में जीत की उम्मीद कर रही होगी लेकिन मैक्सवैल ने मिलर के साथ मिलकर उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 05, 2015 • 09:16 AM

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही । चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर वीरेंद्र सहवाग (19) ने पहली विकेट के लिए 31 रन जोड़े। सहवाग , आशीष नेहरा की बॉल पर शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 4 चौकों की मदद से 10 बॉलों में 19 रन बनाए। 52 रन का स्कोर पर पंजाब के तीन खिलाड़ी आउट हो गए थे। इसके बाद क्रीज पर आई ग्लैन मैक्सवैल और डेविड मिलर ने मिलकर 63 गेंदों में 115 रन की पार्टनरशिप की। 95 रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ ने मैक्सवैल और बोल्ड किया।
चेन्नई के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा आर अश्विन ने दो विकेट और ड्वेन स्मिथ और नेहरा ने एक-एक विकेट ली। 
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने ब्रैंडन मैकुलम (67) औऱ ड्वेन स्मिथ (66) की शानदार पारियों की बदौल 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। सुरेश रैना (24) और धोनी (26) ने टीम को इस स्कोर क पहुंचाने में अहम योगदान दिया। दोनों ने पहले पहली विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप की, जो इस आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी है। 
पंजाब की तरफ से लक्ष्मीपति बालाजी ने 2 विकेट, औऱ अक्षर पटेल और अवाना ने एक-एक विकेट चटकाए। 

Trending

चेन्नई- 205/4 (20 ओवर)
पंजाब- 206/4 (18.5 ओवर)
मैन ऑफ द मैच – ग्लेन मैक्सवैल

Advertisement

TAGS
Advertisement