मुम्बई के खिलाफ विजय अभियान जारी रखना चाहेगी बंगलुरु
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित रायल चैलेंजर्स बंगलुरु कल यहां मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। बंगलुरु की टीम ने आईपीएल सात के अपने पहले मैच में
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित रायल चैलेंजर्स बंगलुरु कल यहां मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। बंगलुरु की टीम ने आईपीएल सात के अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को आठ विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। उसका मुकाबला अब उस मुंबई से है जिसे अपने शुरूआती मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था।
आईसीसी विश्व टी20 फाइनल में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेलने वाले युवराज सिंह ने नाबाद 52 रन बनाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। कप्तान विराट कोहली ने भी नाबाद 49 रन बनाये। इन दोनों की फार्म विरोधी टीमों के लिये चिंता का सबब है। आरसीबी ने चोटिल होने के कारण विस्फोटक क्रिस गेल की सेवाएं नहीं ली लेकिन इससे खास फर्क नहीं पड़ा। कोहली, गेल और एबी डिविलियर्स को रिटेन करने वाले आरसीबी का युवराज को 14 करोड़़ की मोटी धनराशि में खरीदने का फैसला कल सही साबित हुआ। युवराज पहले मैच में ही फार्म में लौट आये हैं जिससे आरसीबी पहले आईपीएल खिताब की उम्मीद कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील
Trending