मास्टर ब्लास्टर हुए 41 के
मुंबई/नई दिल्ली,24 अप्रैल(हि.स.)। क्रिकेट की दुनिया के 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर आज उम्र के 41वें पड़ाव पर पहुंच गए हैं। सचिन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहें हैं। उन्होंने 16 साल की ही उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा
मुंबई/नई दिल्ली,24 अप्रैल(हि.स.)। क्रिकेट की दुनिया के 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर आज उम्र के 41वें पड़ाव पर पहुंच गए हैं। सचिन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहें हैं। उन्होंने 16 साल की ही उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और करीब 24 साल तक क्रिकेट की पिच पर बने रहे।
24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत 1989 में की थी। अपने बल्ले के जौहर से उन्होंने टेस्ट और वनडे-क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं।
Trending
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके इन दिनों वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हैं।
गौर हो कि भारत रत्न से सम्मानित किए गए सचिन, टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।साथ ही सचिन ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक ठोके, बल्कि ऐसे और भी बेमिसाल रिकॉर्ड कायम किए, जिसे कई क्रिकेटर एक सपने की तरह देखते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/उपासना/वन्दना