Advertisement

युवी और कोहली के धमाके से जीता आरसीबी

17 अप्रैल (दिल्ली/शारजहां) युवराज सिंह और विराट कोहली की बेहतरीन पारी की बदौलत आरसीबी ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 8 विकेट से रौंद दिया । ये मैच हर लिहाज से आरसीबी के लिए शानदार रहा। इस मैच

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM


17 अप्रैल (दिल्ली/शारजहां) युवराज सिंह और विराट कोहली की बेहतरीन पारी की बदौलत आरसीबी ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 8 विकेट से रौंद दिया । ये मैच हर लिहाज से आरसीबी के लिए शानदार रहा। इस मैच की सबसे अच्छी बात रही युवराज सिंह का फॉर्म में वापसी लौटना। युवराज सिंह ने 29 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 छक्के शामिल थे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

 

Trending

ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली की शानदार फॉर्म यहां भी जारी रहा। वह केवल 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए।  कोहली ने 3 छक्कों की मदद से 38 गेंदों में 49 रन बनाए। आऱसीबी ने शुरूआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। हालांकि आरसीबी को मैंडिनसन के रूप में 6 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पार्थिव पटेल ने 5 चौंकों और 1 छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली और टीम को 62 रन के स्कोर तक लेकर गए। 146 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी ने 3.2 ओवर बाकी रहते ही ये मैच जीत लिया। आरसीबी की तरफ से यजवेंद्र चाहल ने 4 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। चाहल के आईपीएल करियर का दूसरा मैच था।
दिल्ली की टीम को इस मैच में केविन पीटरसन की कमी साफ दिखी। दिल्ली के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए और टीम की फील्डिंग भी कमजोर रही। फील्डर्स ने दो बार विराट कोहली को जीवनदान दिया। दिल्ली की तरफ से राहुल शर्मा ने 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया। 


दिल्ली डेयरडेविल्स-  145/4 (20 ओवर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू- 146/2 (16.4 ओवर)
मैन ऑफ द मैच- यजवेंद्र चाहल

     

Advertisement

TAGS
Advertisement